छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट(तख़तपुर)
आजबाजार होने के कारण वैसे भी भीड़ रहता है पर अभी चुनाव माहौल के कारण रोड में वाहनों का आवागमन होने से भीड़ दिखाई पड़ती है आज के दौर में देखा जाए तो हर किसी को जल्दी रहता है इसी कारण से अनेक प्रकार की दुर्घटना किसी का राहगीर भी हो जाते हैं इसी तरह से आज शाम 5:00 बजे ग्राम नगरी निवासी आनंदराम साहू साइकिल में दो बच्चों को बैठाकर अपने घर की ओर जा रहा था जैसे ही पूजा प्रिंटर के पास पहुंचे ही थे रफ्तार से चलाते हुए सुशील कुमार निवासी तखतपुर ने लापरवाही पूर्वक साइकिल को दे मारा टक्कर इतना जबरदस्त था बच्चे हवा मैं उछल कर जा गीरा बच्चे चिल्ला चिल्ला कर रोने लगे आसपास के लोगों ने शीघ्र गंगा क्लिनिक हॉस्पिटल में ले जाकर दिखाएं जहां बच्चे को डॉ द्वारा देखा जा रहा था दुर्घटना स्थल पर कार खड़ी रही जिसमे बाइक जा घुसा ,जो भी ब्यक्ति इस दुर्घटना को देखा उसके कालेज कांप गया लोग बाइक चालक को धुनाई करते हुवे उसे भी डॉक्टर के पास जाने को कहा समाचार बनते तक लड़कियों मि खास स्थिति मालूम नही चल पाया
ISB24NEWS Online News Portal

