छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
जिला मुंगेली के समस्त अशासकीय शालाओं के प्राचार्यो को कलेक्टर आगर सभा मे तारीख 13/12/18 को दोपहर 12 बजे से शिक्षा के अधिकार अधिनियम 2009 के तहत निःशुल्क प्रवेश दिए गये छात्रों के प्रतिपूर्ति राशि के जानकारी ऑनलाइन दर्ज कराने को लेकर बैठक आहूत हुई बैठक के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी एन. के चन्द्रा ने बताया कि सभी अशासकीय शालाओं में शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निःशुल्क प्रवेश दिया जा चुका है जिसका प्रतिपूर्ति हेतु सम्पूर्ण जानकारी विधिवित दर्ज किया जाना है ताकि समय पर राशि आप सबो को समय पर प्राप्त हो सके अतः दिनांक18/12/18 तक जानकारी प्रविष्ट कराना अनिवार्य है इसके लिए आप सबो को यहाँ बुलाया गया है इस लिए बताये गए सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक सुने ताकि की किसी भी प्रकार की त्रुटि न हो इस दौरान श्री अनिल यादव ने ने तकनीकी प्रक्रिया की जानकारी देते हुवे बताया कि ऑन किन प्रविष्ट के जानकारी के स्टेप को विस्तार से बताया तथा आवश्यक जानकारी के साथ स्कूल के प्राचार्य प्रविष्ट कर उसका प्रिंट जिला कार्यालय में प्रस्तुत करें ,इसी क्रम में आर टी ई प्रभारी श्री राजपूत ने वर्तमान सत्र की जानकारी को निर्धारित पपत्र में भरकर व ऑन लाइन प्रविष्ट के प्रिंट को सहायक नोडल अधिकारी से सत्यापित कर शीघ्र ही जिला कार्यालय में जमा करें ताकि आगे की कार्यवाही किया जा सके इस दौरन अनेक अशासकीय शाला के प्राचार्य उपस्थित रह