तख़तपुर महाब्यापरी संघ ने सम्मान समारोह में किया विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर का अद्भुत अभिनंदन

 छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

ब्यापारी महासंघ तख़तपुर ने किया अनोखा पहल, सम्मान समारोह में किया विधयाक रश्मि आशीष सिंह का अद्भुत सम्मान इस दौरान समस्त ब्यापारियो के द्वारा पुष्पगुच्छ व श्रीफल तथा अभिनंदन पत्र से सम्मानित किया गया मुख्य,, अतिथि विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर अतिथि ,नगरपालिका अध्यक्ष सुरेन्द्र कौर मक्कड़,उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास,पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, जिला सदस्य जितेंद्र पांडेय, ब्लॉक कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय देवांगन,मुन्ना श्रीवास,पार्षद मुकीम अंसारी चिका भाजपेयी,आदि अतिथि पद पर मंचस्थ रहे । इस दौरान ब्यापारी संघ सदस्यों के द्वारा अपनी अपनी विचार ब्यक्त किया गया तथा अपनी मांग में धान मंडी की ब्यवस्था, अग्निशमन यंत्र,ब्यापारी बैठक हेतु सामुदायिक भवन, बाय-पास रोड़ प्रारम्भ हो, नगर का हिन्दू मुक्ति धाम, इन मांग पत्र को विधायक रश्मि आशीष सिंह ठाकुर को समर्पित किया,, एसी कड़ी मे नवनिर्वाचित विधायक रश्मि सिंह ठाकुर ने सभा को संबोधित करते बुवे कहा कि यह केवल मेरी जीत नही है यह आप सबो की है जो अपने मुझ पर विश्वास जताया है उसमे अवश्य ही खरा उतरूंगी तथा आपके मांगो को माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहयोग से अवश्य पूरा करने की प्रयाश करूंगी जिसमे आप सबो की साथ कि आवश्यकता है ताकि विकास के कार्य को सभी मिलजुलकर पूरा कर सके।

इस अवसर पर सम्मान सभा मे
श्री अनिल सिंह- अध्यक्ष ब्यापारी संघ, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता- संरक्षक ब्यापारी संघ,जाफर भाई-संरक्षक ब्यापारी संघ,किशन सचदेव-संरक्षक ब्यापारी संघ,विनोद तोलानी- उपाध्यक्ष ब्यापारी संघ, दिलीप तोलानी- प्रशासनिक सलाहकार,वितेन्द्र पाठक- महासचिव-ब्यापारी महासंघ,टेकचंद कारडा- कोशाध्यक्ष ब्यापारी संघ ,परसराम मंगलानी – मार्गदर्शक,करमचंद टेकवानी जी- मार्गदर्शक, ,2
राजकुमार शिवहरे अध्यक्ष किराना व्यापारी संघ ,शिवनाथ देवांगन अध्यक्ष कपड़ा व्यापारी संघ ,प्रवेश भारमल अध्यक्षता इलेक्ट्रॉनिक संघ, गजेंद्र गुप्ता अध्यक्ष मेटल स्टोर संघ,ईश्वर देवांगन अध्यक्ष पानमसाला संघ,जीतू होतचंदानी अध्यक्ष जनरल स्टोर संघ, अजीम अंसारी अध्यक्ष शू स्टोर संघ,नर्मदा धुरी अध्यक्ष टेलर संघ, सुनील देवांगन अध्यक्ष स्टेशनरी संघ, राकेश ठाकुर,महासंघ संगठन प्रभारी, कांशी देवांगन संगठन प्रभारी रमेश कारडा उपाध्यक्ष किराना स्टोर, रमेश कारडा उपाध्यक्ष किराना स्टोर, प्रमोद अग्रवाल सचिव किराना ब्यापारी संघ,प्रहलाद गुप्ता अध्यक्ष युवा गुप्ता समाज तख़तपुर, शरद देवांगन,गोकुल गुप्ता,मोहन अग्रवाल,शत्रुहन लाल अग्रवाल वीरेंद्र भारतीं विशेष रूप से उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन श्री दिलीप तोलानी द्वारा किया गया ,,जो कि यह सम्मान समारोह काबिलेतारीफ रहा।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …