मकर संक्रांति , के पूर्व संध्या पर पतंग महोत्सव आयोजित ,,,,,,,, नगर के सांस्कृतिक भवन प्रांगण तखतपुर में किया गया
मकर संक्रांति व लोहड़ी के पावन पर्व के शुभ अवसर पर पतंग महोत्सव का आयोजन दिन रविवार 13 जनवरी को दोपहर 1 बजे से आयोजन किया गया । उक्त कार्यक्रम भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आयोजित किया गया । मकर संक्रांति का पर्व अलग-अलग रूप व रीति-रिवाजों के साथ मनाया जाता है। लोहड़ी हंसने-गाने, एक-दूसरे से मिलने-मिलाने व खुशियां बांटने का उत्सव है।अग्निदेव ही इस पर्व के प्रमुख देवता हैं, इसलिए चिवड़ा, तिल, मेवा, गजक आदि की आहूति दी गई व तिल की लड्डुओं का वितरण किया गया । साथ ही सभी ने पतंग उड़ाने का लूफ्त उठाया । इस अवसर पर महिला आयोग की पुर्व श्रीमती अध्यक्ष हर्षिता पाण्डेय , मण्डल अध्यक्ष त्रेतानाथ पाण्डेय, संतोष कश्यप, प्रदीप कौशिक, दिनेश साहू , जीवन लाल पाण्डेय, विकास पाण्डेय, बी आर महोबिया , लल्लन शुक्ला , संदीप साहू , मुन्ना साहू , विश्वनाथ यादव राकेश तिवारी ,प्रमोद शर्मा सरपंच प्रतिनिधि, गिरीश कश्यप, सूर्या कश्यप, अक्षय , नैन लाल साहू, अभिनव शुक्ला, अजय यादव , कोमल ठाकुर, ईश्वर देवांगन , दिलीप तोलानी , लव पाण्डेय, संजय निर्मलकर , राजा दुबे, अनिल सिंह ठाकुर, संजय शर्मा , मोनू सेमर , रवि मेहर , गुलजीत खुराना, सूरज , विशाल ठाकुर, महिला मोर्चा तखतपुर व सकरी , ज्योति मिश्रा, नूरीता कौशिक, गुरदीप खुराना , रजनी देवांगन , लक्ष्मी पाण्डेय , सती कौशिक, लक्ष्मी कौशिक, श्यामा रमा नंदी रीतिकाल, रूपाली साथ ही हर्ष, उपेन्द्र खुराना, वीरू गुम्बर , किरण गुम्बर , पिंकी चंचल, शगून ,शिया चांवला , रानी चांवल , रूबी मुच्छल, जकप्रीत मुच्छल आदि उपास्थि रहे।