चावल,बिजली व संपति कर हाफ सहित ,जनता को राहत देने की बजट करने वाले है पेश

छ ग ब्युरी चीफ पी बेनेट

 रायपुर -छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वित्तीय वर्ष 2019_20 के लिए वित्त मंत्री के रूप में कांग्रेस सरकार का पहला बजट, विधानसभा में पेश करने वाले हैं गामी लोकसभा चु नाव को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ राज्य बजट में आम जनता ओं के साथ किसानों मजदूरों आप पहुंचाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं के जाने की उम्मीद है. इसमें कांग्रेस के द्वारा जन घोषणा पत्र में किए गए कई बड़े वायदे भी शामिल है. मुख्य रूप से सभी परिवारों को सस्ते में चावल देने की योजना है. साथ ही बीपीएल कार्ड धारियों को एक रुपए किलो अन्य परिवारों को ₹10 रुपये किलो की दर से प्रति में 35 किलो चावल दिया जाएगा लगभग 65 लाख परिवारों का फायदा मिलेगा. इसके लिए कांग्रेस सरकार बजट सत्र में फूड फॉर ऑल विधायक भी लाएगी. इतना ही नहीं आगामी बजट में प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल और शहरी क्षेत्रों में संपत्ति कर हाफ करने की घोषणा भी कर सकती है. इसके लिए बजट में राशि की प्रदान किया जाएगा बिजली बिल व संपत्ति हाफ करने के प्रस्ताव संबंधित विभागों की ओर तैयार कर लिया गया है इसकी प्रक्रिया भी शुरू हो गई बजट में प्रावधान किए जाते ही नए वित्तीय वर्ष से इसमें लागू किया जाएगा सूत्रों के अनुसार आगामी बजट में किसानों को भी बड़ी सौगात दी जा सकती है सरकारी व ग्रामीण बैंकों के करीब 61 सौ करोड़ों रुपए का अल्पकालीन ऋण माफ किए जाने के बाद कमर्शियल बैंक को से लिए गए करीब 400 करोड़ पर से कृषि ऋण को भी माफ करने की घोषणा की जा सकती है इस तरह से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बजट पेश करने वाले हैं।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …