आतंकी हमले से युवाओं के साथ तख़तपुर नगर वासियो के खौला खून, आतंकी के जलाया गया पुतला

छ. ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

फूंका गया पाकिस्तान का पुतला जम्मूकश्मीर में हुए आतंकवादी हमले का किया जमकर विरोध प्रदर्शन

विदित हो कि 14 फरवरी को हुये जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी हमले में जहाँ 40 से अधिक जवान शहीद हो गए जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी आतंकवाद संघठन जैस-ए-मोहम्मद ने ली जिसका पूरा संरक्षण पाकिस्तान ही करता है जिसके विरोध में आज तखतपुर के युवाओं व हिन्दू एकता मंच के तत्वावधान में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया व जमकर विरोध प्रदर्शन प्रकट किया गया ।

। वही मंच के हनी पांडेय ने विरोध जताते कहाँ की सरकार इस आतंकवाद हमले का जरूर मुहतोड़ बदला लेगी ।। अध्य्क्ष दिनेश पांडेय ने इस हमले की कड़ी निदा की और पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी सी कड़ी कार्यवाही की सरकार से मांग की।। मंच के प्रमोद ठाकुर ने विरोध करते कहा जैस-ए-मोहम्मद वही संघटन है जिसने पहले सन 2000 में जम्मू कश्मीर के विधानसभा में हमला किया फिर 2001 में लोकसभा में जिसको संपूर्ण संरक्षण पाकिस्तान ही करता है जिसके विरोध म आज पुतला फूंका गया और सरकार से मांग करते कड़ी कार्यवाही की मांग की

मंच के अनिल ठाकुर ने कहा कि हमारी सेना चुप चाप नही रहने वाली इस हमले का मुंह तोड़ जवाब हमारी सेना देगी ।। विरोध प्रदर्शन करने वालो में प्रमुख रूप से मंच के हनी पांडेय दिनेश पांडेय, अनिल सिंह , प्रमोद ठाकुर, वितेंद्र पाठक, संदीप साहू ,अंकित अग्रवाल ,शुभम पांडेय बोनु ठाकुर गजेंद्र गुप्ता आयुष ठाकूर सुमित सचदेव करीम कुरेसी बंटी सेमरिया सुजल मिरी शिवांक शिवहरे राजकुमार साहू कामेश ठाकुर मोहन पांडेय अतुल निर्मलकर अमन निर्मलकर मयंक सोनी नीलेश ठाकुर आकाश ठाकुर निखिल पांडेय नमन गुप्ता, देवेश ,अखिल यादव मनीष दुबे  उस्थित रहे

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …