छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर-सदस्य जिला योजना समिति बिलासपुर व नेेता प्रतिपक्ष-श्री ईश्वर देवांगन ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद तखतपुर को ज्ञापन में बताया कि नगरपालिका तखतपुर के द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 130 एक राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग से अनुमति लिए बिना रोड काम कर नाली निर्माण किया जा रहा है तथा उक्त स्थान पर विजय कब्जा एवं अवैध पार्किंग को दूर किए बिना क्रॉस नाली का निर्माण किया जा रहा है तथा उक्त स्थान का बेजा कब्जा एवं अवैध पार्किंग को दूर किए बिना क्रॉस नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें निर्माण के दौरान दुर्घटना को रोकने हेतु आवश्यक उपाय नहीं किया गया है विगत 15 दिवस पूर्व निकाय द्वारा नगर में 30 फीट मार्ग को अतिक्रमण एवं बाधा मुक्त करने हेतु चुना डालकर भुला दिया गया है कम से कम निर्माण स्थल के आसपास निर्माण की अवधि तक की 30 फीट बाधा मुक्त कर यातायात को व्यवस्थित किया जा सकता है, निर्माण के सामने निर्मित विशाल मक्कड़ कंपलेक्स जिसमें चार राष्ट्रीय कृत एवं जिला सहकारी बैंक से सेवेंटी प्लस स्कूल के साथ अनेक दुकान संचालित है ।जहां निर्माण के समय से ही कांप्लेक्स से मालिक के द्वारा पार्किंग में आदि की नियुक्ति ना कर मुख्य मार्ग से ही वाहन को पार्किंग करा कर यातायात को अव्यवस्थित कर दिया जाता है
पूर्व में कुछ वर्ष पहले नगर के इस राष्ट्रीय राजमार्ग पर क्रॉस नाली का निर्माण किया गया है ,जो सही सलामत है लेकिन सफाई नहीं होने के कारण जाम हो गया है आखिर कितनी बार यातायात बाधित कर मनमर्जी से नाली निर्माण कराया जाएगा ,और अभी निर्माण किए जा रहे नाली की क्या गारंटी है ,कि वहां जाम नहीं होगा और राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग के नंबर टी के बिना बनाई जा रही नाली क्या राजमार्ग विभाग के मानक में खड़ा है इसे नजरअंदाज किया जाना उचित नहीं है तथा अपना निवेदन पत्र में बताया गया की नाली निर्माण के दौरान जनता को हो रही परेशानियों को दूर करने हेतु आवश्यक उपाय करने करने तथा मांग पर उचित करवाई कर जनता को राहत प्रदान करने का कष्ट करें ताकि जनता के पैसे का किसी प्रकार से दुरुपयोग ना हो
जिला योजना समिति सदस्य- ईश्वर देवांगन
( नेता प्रतिपक्ष न. पा. परिषद तख़तपुर)