छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
सी एन आई चर्च तखतपुर में मनाया गया मातृ सम्मान दिवस,
चर्च के पादरी रेव्ह. आशीष वाणी ने बताया कि आज कलिशिया से पांच महिलाओ का सम्मान किया गया,जिसका चर्च के सभी एक्टिविटीज़ में परस्पर सहयोग रहता है तथा उन्होंने अनेक प्रकार से कलिशिया में अपनी सेवाएं दी हो ,ऐसे पांच महिलाओ को पुष्पहार व गिफ्ट हैफर से आराधनालय में श्रीमती जे कुमार,श्रीमती उमाशशी लाल,श्रीमती सकून दान,श्रीमती अंतिमा स्काट,श्रीमती चंद्रकली एंड्रूश का सम्मानित किया गया,,इस दौरान सम्मान समारोह का संचालन श्रीमती निशा विल्सन के द्वारा किया गया,
पूर्व महिला सभा अध्यक्ष शिप्रा शमूएल का छत्तीसगढ़ डायसिस रायपुर में किया गया सम्मान,,
आराधना के दौरान रेव्ह आशीष वाणी ने पवित्र बाईबल में वर्णित,,हन्ना, शिप्रा,पुआ जैसे अनेक महिलाओ के बारे में उनके त्याग,बलिदान,प्रेम,प्रभु में विश्वास, के बारे में वचन से बताया,, तथा उन्होंने कहा कि सांसारिक तौर पर देखा जाय तो ,महिला,माँ, बहन,पत्नी ,बेटी,बहु अनेक रूपों में अपनी घर को सवारती है जिसका सम्मान करना प्रत्येक सामाजिक गतिविधियों में होना एक महत्व पूर्ण पहल होता है जिससे महिलए स्वयं गर्वन्वित महसूस कर हमारे समाज को एक सकारात्मक दिशा को लेकर चलती है,, जिसका उदाहरण पवित्र बाइबिल से वचन प्रसारित कर परमेश्वर के वचन को सरल शब्दो वर्णित किया,,तथा सम्मानित पांचों महिलाओ के साथ उपस्थित समस्त महिलाओ को उनके अद्भूत कार्यो के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया,,आराधना के संचालन श्रीमती सिंधिया रानी व उपदेश रेव्ह आशीष वाणी के द्वारा दिया गया इस मौके पर कलिशिया के अनेक मसीही जन उपस्थित रहे।