Breaking News

12 वी ओपन परीक्षा के होम साइंस विषय के पेपर से परीक्षार्थी हुआ पसीना – पसीना

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

तख़तपुर   के बॉयज स्कूल में 12वी के ओपन परीक्षा  ,, ,,

तख़तपुर— आज दिनांक 25/03/2019 को छ. ग. ओपन स्कूल रायपुर  द्वारा 23  मार्च से परीक्षा प्रारम्भ होकर 3 मई 2019 तक चलेगी, इसमे आज के होम साइंस पेपर के प्रश्नों से परीक्षार्थियों में काफी परेशानी देखने को मिला,क्योकि परीक्षा हॉल से निकलने के बाद परीक्षार्थियों में चर्चा के दैरान पेपर में कठिन होने  के साथ काफी कड़ाई के साथ पेपर लेने की बात कहा  जा रहा था,इतना ही नही उन्होंने कहा कि जो ब्यक्ति बोर्ड पेपर में  पास नही कर पाते या कोई कारण वस पिछड़ जाते  है ,उनके लिए यह ओपन परीक्षा छत्तीसगढ़  ओपन स्कूल द्वारा मौका दिया जाता है ताकी  परीक्षा पास किया जा सके पर यहाँ जरूरत से ज्यादा कड़ाई के साथ पेपर लिया गया ,जिससे   परीक्षार्थियों में मायूसी देखा गया।

केंद्राध्यक्ष श्रीमती हेम लाता पांडेय ने बताया कि कुल दर्ज संख्या  189 में 175 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दिलाई तथा 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे, तथा  श्रीमती पांडेय ने  बताया कि आज सुरक्षा ब्यवस्था हेतु  पुलिस  बल नही मिल पाया पर हम अच्छे से परीक्षा सम्पन्न कर रहे  है इस  दौरान सहायक केंद्राध्यक्ष विनोद जायसवाल के साथ स्टाफ उपस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …