छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
अपराधी कुश कुमार ने फिल्मी अंदाज में पहले लड़की को प्रेम जाल में फसाया फिर ले उड़े दूर शहर,
तख़तपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बाराही निवासी जोहित राम पिता संतुराम 38 ने थानां तख़तपुर में अपनी लड़की के बारे में रिपोर्ट दर्ज कराए थे तब से तखतपुर पुलिस अपराधी के तलास में लगे हुवे थे।
खुलासा ऐसे हुआ की जब लड़की को प्रेमजाल जाल में फंसा कर अपराधी कुश कुमार कोसले दो वर्ष पूर्व दूर अनेको शहर में अलग अलग जगह पर रख कर उसका दैहिक शोषण करने लगा , पर लड़के की मा सुखबाई व उसके भाई मिलकर लड़की को मार पीट शारीरिक मानसिक प्रताड़ना चालू कर दिया अंततः दिल्ली में लेजाकर लड़की को छोड़ कर भाग निकले ,, तब लड़की किसी तरह घूमते घामते भटकते न जाने कितने तखलिप के साथ घर वापस आकर आप बीती परिजनों को बताई ,फिर पुनः इसकी जानकारी तख़तपुर थानां को दिया फिर थाना प्रभारी नितिन उपध्य्याय के निर्देशनुसार अपराधी को दिल्ली जाकर धर दबोचा फिर उसे थाना तख़तपुर लाया गया जहाँ उसे धारा 368,376,34,4-6 फक्सो एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेज दिया गया।