मुंगेली बीईओ ने लिया अशासकीय शालाओं के आवश्यक बैठक

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली बी आर सी में अशासकीय शालाओं के आवश्यक बैठक, में एजेंडा,1,आरटीई के तहत प्रवेश लेने वाले बच्चों के जानकारी 2,लंबित छात्रवित्ति के संबंधमे,3, वार्षिक परीक्षा के संबंध में, 4उच्च कार्यालय द्वारा चाही गयी डाक आदान प्रदान के संबंध में चर्चा किया गया।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती प्रतिभा मंडलोई ने जानकारी देते हुवे बताया कि
1- शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत आवश्यक परिपालन किया जाये ,तथा अशासकीय विद्यालय में कक्षा नर्सरी व पहली कक्षा में निर्धारित सीट में 25% निःशुल्क प्रवेश दिया जाना है इस हेतु सहायक नोडल अधिकारी व स्कूल प्रबंधन आवश्यक प्रचार प्रसार करे ताकि अच्छे से प्रवेश दिलाया जा सके ,,तथा उपस्थिति सभी विद्यालय संस्था प्रमुखों से प्रवेश के बारे में जानकारी लिया गया,।
 2,लंबित छात्रवित्ति- के बारे में बताया कि समयनुसार सभी विद्यालय छत्र वित्ति के काम ऑनलाइन पूरा किया जा चुका है यदि किसी का छूट गया हो वे बीइओ कार्यलय में जमा कर सकते है ताकि समय देख कर पूरा किया जा के,,
3,वार्षिक परीक्षा के संबंध में बताया गया कि 5वी आठवी के पेपर प्रोगेस रिपोर्ट पूरे दसतावेज रोल नम्बरा शिक्षा विभाग से दिया जाएगा जिससे आवश्यक सामग्री एक दो दिन में पहुचा दिया जाएगा, उसके बाद आवश्यक नियमो के साथ अनेक बातों पर प्रकाश डाला गया इस दौरान ब्लॉक शिक्षा अधिकारी डॉ प्रतिभा मंडलोई ,बीआरसी श्री डी सी डाहीरे,सी ए सी ब्रजेश्वर मिश्रा, गौकरण डिंडोले, अत्रि प्रताप,राजेश यादव उमेश साहू, जिला राम यादव आदि के साथ निजी स्कूल के सैकड़ो संस्थाप्रमुख उस्थित रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में हुई आराधना

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट सीएन आई स्थापना दिवस पर  सीएनआई चर्च तखतपुर में …