महिला आरक्षक ,रानू ध्रुवे ने फांसी लगाकर कहा दुनिया को अलविदा,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

सारागांव:-स्थानीय आरक्षी केंद्र में पदस्थ 26 वर्षीय महिला आरक्षक की लाश साड़ी के फंदे में बनाकर घर में लटकती मिली उसका पति भी स्थानीय थाने में रक्षक है .इस दौरान और ड्यूटी पर गया हुआ था घर आकर दरवाजा नहीं खोलने पर थोड़ी सी के घर से पिछले दीवार फांद कर घर गया तो उसे अपनी पत्नी की लाश फांसी पर लटक  रही थी उसने थाने में अपनी पत्नी को आत्महत्या कर लेने की सूचना दी है .घटना मंगलवार 3 सितंबर को दोपहर 2:00 बजे के आसपास की है इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक चुन्नू तिग्गा ने  बताया कि नगर के डायल 112 में कार्यरत आरक्षक सनी पिता रामलाल जोशी उम्र 28 वर्ष ने थाने में सूचना दर्ज कराया कि उसकी पत्नी एवं नगर पुलिस थाने में कार्यरत महिला आरक्षक रवि जोशी उम्र 26 साल की साड़ी में पंखे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली सूचना मिलने पर घटना की जानकारी थाना प्रभारी द्वारा उच्च अधिकारी को दी गई घटनास्थल पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका एसडीओपी चांपा श्रीमती पदम श्री कंवर नगर निरीक्षक चुनौती का चंदन सिंह सदल बल पहुंचा और  पहुंचकर आगे करवाई किया जा रहा है

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …