Breaking News

जरहागांव में पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह व अजीत जोगी के पुतले जलाने के साथ भ्रष्टाचार के विरोध में जम कर नारे बाजी किया गया,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

जरहागांव:-ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव में ब्लॉक अध्यक्ष संजय सोनवानी के नेतृत्व में अंतागढ़ उपचुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी वह रमन सिंह के द्वारा कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी मंतूराम पवार को चुनाव से 2 दिन पहले दबाव पूर्वक साजिश के तहत योजनाबद्ध तरीके से कांग्रेस के प्रत्याशी को अगवा कर लिया गया था जिससे अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस का प्रत्याशी ही नहीं था यह साजिश पूर्ण रूप से पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी व रमन सिंह के द्वारा की गई थी इस साजिश में लगभग 7 करोड500000 रुपए की लेन-देन का खुलासा हुआ है मंतूराम पवार के द्वारा बीजेपी शासन कार्यकाल में जितने भी बयान बाजी इनकी विरोध में दी गई थी उसे दबा दिया गया था। वर्तमान में कांग्रेस पार्टी का सरकार छत्तीसगढ़ में हैं। माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी की सरकार है । मंतूराम पवार कांग्रेस की सरकार बनने पर अपने आप को सुरक्षित महसूस करने के बाद माननीय उच्च न्यायालय की शरण में जाकर अपने साथ घटित घटना को प्रत्यक्ष रूप से बयान दिया है । जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी वह रमन सिंह की काले कारनामों का काला चिट्ठा खुल गया है और निश्चित रूप से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के साथ ऐसा दुर्व्यवहार करना उसके सीट से उसे हटवा दिया जाना यह निंदनीय है और इस बात को लेकर के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में प्रदेश स्तर जिला स्तर और प्रत्येक ब्लॉक स्तर में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ हुए अत्याचार को पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी और रमन सिंह का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया है।

ताकि निकट भविष्य में ऐसा कोई भी बड़ा नेता काम करने के लिए बार बार सोचे और इस घिनौनी कृत का ब्लॉक कांग्रेस कमेटी घोर निंदा करती है। तथा दोषियों पर कार्यवाही की मांग करती है । यह कार्यक्रम ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के नेतृत्व में सफल बनाया गया।

जिसमें मुख्य रूप से जरहागांव विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री चुनाव मंगेशकर जी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव के उपाध्यक्ष मन्नू लाल कश्यप ,सदाराम कश्यप अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जरहागांव पिछड़ा वर्ग विभाग, दुर्गा यादव जिलाध्यक्ष असंगठित मजदूर कांग्रेस मुंगेली, शशिकांत लाल ब्लॉक प्रवक्ता जरहागांव, सलीम शेख महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस जरहागांव, तारिणी विश्वकर्मा ब्लॉक सचिव, साधराम ध्रुव संयुक्त सचिव, कृष्णा यादव संयुक्त सचिव ,थानू सिंह ठाकुर महामंत्री ब्लॉक जरहागांव , उत्तरा अनंत सचिव ब्लॉक जरहागांव, चंदन धीतलहरे संयुक्त सचिव ब्लॉक जरहागांव, धीर सिंह बंजारे सेक्टर प्रभारी जरहागांव, परमेश्वर साहू, परमेश्वर श्रीवास, नवनीत सिंह ठाकुर, मोरध्वज साहू ,एस कुमार कश्यप , बजरंग सिंह ठाकुर, भरत सिंह ठाकुर, विशेश्वर साहू ,सुमेश साहू, भागी टोंडे , झम्मन खांडे, प्रवेश यादव (बंटी ) ब्लॉक अध्यक्ष जरहागांव असंगठित मजदूर कांग्रेस, हेमंत कुमार जांगड़े ब्लॉक अध्यक्ष पथरिया असंगठित मजदूर कांग्रेस, संजय कुर्रे, नरभुन मोहले,अरविंद, साधराम मरावी, संजय श्रीवास , जयप्रकाश कश्यप, सूरज कश्यप, विकास कश्यप, बलदेव कश्यप, मनोज कश्यप आदि सभी इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे । उक्ताशय की जानकारी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष संजय सोनवानी  के द्वारा  दिया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …