तख़तपुर के चमकते सितारे,, आज भी भर सकता है ऊंचे उड़ान,, प्रबल दावेदार,,अजय देवांगन,,

जूनून हो जिसके अंदर उसे कोई हरा नही सकता,

उगते सूरज को कोई छुपा नही सकता,,, जनता के प्यार से भरा है जिसका आंगन,,,, वो है अजय देवांगन,,,

तखतपुर नगर के नगरी निकाय चुनाव,के नशा लोगों के सर चढ़ कर बोल रहे है,, जैसे ही नगरपालिका अध्यक्ष के सीट अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होने की जानकारी हुई, नगर के धूनन्धरो में तहलका मच गई,, सपना सजाना चालू हो गया है,,पर कुछ लोगो का सपना टूटते नजर आ रहे है,,
नगर में वार्ट्सअप, फेस बुक,अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से अपने अपने चहेतो के नाम लेना चालू कर दिए है,, पर जब टटोलना चालू किया गया तो एक सख्स मिला जो प्रतिभा के धनी,स्वच्छंद छबि मिलनसार सहज,व सरल ब्यक्तित्व से सराबोर ,, आम जनता के साथी
पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अजय देवांगन जी है , जिससे सभी परिचत है पर किसी के ध्यान में नही आया है कि पूर्व में 2009 में चुनाव चिन्ह हाथी छाप से मैदान पर उतरकर एकतरफा जीत हासिल किया था माने तो 2700 वोटों से किला फतह हासिल कर नगरपालिक के अध्यक्ष के रूप में कुशल नेतृत्व कर चुके,है जिसने पूरे पांच साल सफलता पूर्वक अपनी जिम्मेदारी का पूरे ईमानदारी के साथ निर्वहन किया,,उन्होंने सत्र 2000 में देवांगन समाज के युवा प्रदेशाध्यक्ष के रूप में समाज की सेवा की जिसके कार्य से देवांगन समाज कायल है,,पूर्व में देवांगन समाज के साथ नगर के हरेक ब्यक्ति ने विश्वास जताया था , आज भी लोग अजय। देवांगन की ओर टटकी लगाए निहार रहे है,,की यदि ऐसे ब्यक्ति नगर के नेतृत्व करें तो यकिनन विकास की ओर तखतपुर नगर आगे अग्रसर होगी,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …