छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
रायपुर:- निवास कार्यालय में आयोजित राज्य निवेश प्रोत्साहन बोर्ड की बैठक में सीमेंट और फेब्रिकेटेड स्टील उत्पाद तैयार करने की दो परियोजनाओं में लगभग दो हजार करोड़ रूपए के पूंजी निवेश के दो एम.ओ.यू. पर हस्ताक्षर किए गए। इससे 550 लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे ,त्तीसगढ़ सरकार के साथ श्रीसीमेंट लिमिटेड कम्पनी तथा आर.आर. इस्पात कम्पनी ने एम.ओ.यू. किए हैं। माननीय भुपेश बघेल ने दोनों कम्पनियों के पदाधिकारियों को बधाई दिया तथा कहा कि,,आशा करता हूँ कि जल्द ही इन परियोजनाओं में उत्पादन शुरू होगा और लोगों को रोजगार के अच्छे अवसर मिलेंगे।
ISB24NEWS Online News Portal

