छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:-हिंदू युवा मंच के तत्वाधान में भव्य रास गरबा का प्रतियोगिता प्रति वर्ष की भांति लगातार 8 वर्षों तक इस वर्ष भी धूमधाम से भव्यता के रूप लेकर मनाया गया कार्यक्रम दो दिवसी तथा प्रथम दिवस डांडिया प्रतियोगिता द्वितीय दिवस मेघा डांडिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें कार्यक्रम में सर्वप्रथम माता रानी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना कर माता रानी को चुनरी चढ़ाकर सभी हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता माता रानी का आराधना किए तत्पश्चात कार्यक्रम प्रारंभ हुए कार्यक्रम में 17 टीम उपस्थित रहे कार्यक्रम में हिन्दू युवा मंच
के तत्वाधान में आयोजित भव्य रास गरबा का आयोजन किया गया जिसमें उक्त ग्रुप को निम्न पुरस्कार दिया गया
प्रथम – प्रतिज्ञा ग्रुप
द्वितीय – सोनी ग्रुप
तृतीय – गरबा क्वीन
चतुर्थ – जय माँ अम्बे गरबा ग्रुप
जूनियर
प्रथम – लिटिल क्वीन
द्वितीय – मा महामाया जिसमें प्रथम इनाम 11000 रखा गया जोकि प्रधान परिवार तखतपुर के सौजन्य से था द्वितीय पुरस्कार 5100 श्री नरेश पटेल के सौजन्य से तृतीय पुरस्कार 3100 केशव देव अग्रवाल शंकर अग्रवाल चतुर्थ पुरस्कार 1100 मेघा ठाकुर अमन ठाकुर कार्यक्रम में शील्ड के रूप में भारत बैग हाउस स्वर्गीय श्री महेश गुप्ता के स्मृति में फिटनेस वन जिम संत ना अग्रवाल युवा मंच के तत्वधान में रखा गया था कार्यक्रम में सभी वर्गों के सदस्य उपस्थित थे बड़ी संख्या में तखतपुर नगर की माताएं बहने युवा साथी उल्लास के साथ उपस्थित रहे कार्यक्रम देर रात तक चली कार्यक्रम में
इनका सम्मान किया गया,
इनका सम्मान किया जाएगा गौ सेवा समिति तखतपुर
थाना परिवार तखतपुर
हिंदू एकता मंच तखतपुर
आर्ट ऑफ लिविंग परिवार तखतपुर स्वच्छता कमांडो टीम कि मातृशक्ति टीम को
सरस्वती शिशु मंदिर परिवार बरेला ,तखतपुर
नगरपालिका स्वच्छता कर्मी
ABVP परिवार तखतपुर
उपस्थित श्रीमती हर्षिता पांडये महिला आयोग राष्ट्रीय विशेष सलाहकार श्री लखन लाल साहू पूर्व सांसद बिलासपुर श्री जगजीत सिंह मक्कड़ पूर्व विधायक तखतपुर श्री प्रदीप कौशिक जी श्रीनूरीता कौशिक श्रीमती सुशीला प्रधान श्री जितेंद पांडये टेकचन्द कारडा दिलीप तोलानी ईश्वर देवांगन अजय देवांगन साक्षी तोलानी नैन लाल साहू नरेंद्र रात्रे ज्ञानदीप पांडये कार्यक्रम का संचालन कोमल सिंह ठाकुर ने किया कार्यक्रम में उपस्थित मोहित ठाकुर ज्ञान ठाकुर कैलाश देवांगन विवेक पांडे प्रकाश दुबे किशन पांडये मोनु सेमर कृष्ण कुमार साहू संतोष कश्यप रोहन सिंह ठाकु,र राकेश मिश्रा, पकज बेनेट ,विक्रम ठाकुर
कोमल सिंह ठाकुर
संजय निर्मलकर
तिलक देवांगन
अजय देवांगन
रोशन ठाकुर नितेश पटेल अमन ठाकुर नोहर ठाकुर किशन पांडये भुनेश्वर पटेल केशर ठाकुर संदीप निर्मलकर प्रमोद दुर्ग बंशी विशाल विश्वकर्मा मानस विश्कर्मा अतुल गुप्ता प्रवीण सिंह विक्की यादव यश अग्रवाल वैभव बंसल विशाल ठाकुर अक्षत अग्रवाल आकाश अग्रवाल रिमो निर्मलकर जीतू ठाकुर परमेश्वर ठाकुर राजू ठाकुर प्रकाश ठाकुर सोंट्टू निर्मलकर अतुल ठाकुर आयुष यादव राहुल यादव अभिषेक ठाकुर आदित्य राज क्षत्रिय यश देवांगन अविनाश ठाकुर अमन कौशिक युवराज ठाकुर आदित्य ठाकुर शिवम गन्धर्व राजा गन्धर्व आशीष ठाकुर अमन ठाकुर पुष्कर पांडये गोविंदा ठाकुर कैलाश जयसवाल संजय साहू अभय भगत ओम दूरी मयंक सिंह वासु ठाकुर पिंटू पीके पिंकू ठाकुर मुकेश पटेल स्वराज ठाकुर एवं बड़ी संख्या में हिंदू युवा मंच के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे कार्यक्रम का आभार अजय यादव संजय निर्मलकर तिलक देवांगन ने किया