Breaking News

तख़तपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के द्वारा गांधी विचार पद यात्रा के सफलता से मानो गाँधी जी का सपना साकार हो रहे हो,, दूसरे दिन ग्रामपंचायत नगोई से पद यात्रा प्रारंभ,,

छ ग ब्युरो चीफ पी बेनेट

पूज्य बापू राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की 150वी वर्षगांठ पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री मोहन मरकाम जी एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिलासपुर के अध्यक्ष बड़े भैया श्री विजय केशरवानी जी के निर्देश पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के द्वारा आज गाँधी विचार पदयात्रा के दूसरे दिन ग्राम पंचायत नगोई के मा महामाया मंदिर में पूजा अर्चना के साथ पदयात्रा प्रारंभ किया गया जो कि ढनढन होते हुए दैजा, फिर ग्राम पंचायत बीजा पहुंचकर सभा उपरान्त संपन्न हुआ।उक्त पदयात्रा में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव बड़े भैया आशीष सिंह जी, ने अपने संबोधन में कहा कि जब हम स्कूल में पढ़ते थे तो महात्मा गांधी और गाय के निबंध को जरूर याद करते थे और परीक्षा में आता था, किन्तु भाजपा के लोग गाय और गाँधी जी को सिर्फ इसलिये याद करते हैं कि हमें चुनावी लाभ मिलें,,जो लोग नाथूराम गोडसे के विचार को अपनाये हुये हैं आज महात्मा गाँधी जी की जयंती मानने लगे हैं, सभा मे जितेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ की सरकार सत्ता में आते ही किसानों के लिये जो काम किया है, गरीबों के लिए जो अच्छी सोच रखता है, उसे भूलना नहीं चाहिए।ब्लाक कांग्रेस कमेटी तखतपुर के अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे ने कहा कि पदयात्रा का उद्देश्य गाँधी जी के विचारों को जन जन तक पहुचाना हैं,भारतीय जनता पार्टी के नेता कल तक नाथूराम गोडसे जिन्दाबाद कहते थें आज उनके मुंह से गाँधी जी अमर रहें,,का नारा निकलता है।दोहरी विचारधारा नहीं चलेगा हत्यारे के साथ भी और जिनकी हत्या की गई उनके साथ भी।सभा को शिवबालक कौशिक और भुरूवाराम अनंत भी संबोधित किया।आभार प्रदर्शन नारायण सिंह ठाकुर ने किया ।उक्त अवसर पर मुन्ना श्रीवास ,मुकीम अंसारी, अवधेश शुक्ला, शिवेन्द्र कौशिक, चन्द्र कुमार साहू, शेखर जायसवाल, दुर्गा कौशिक, अनिल कौशिक, ढनढन सरपंच श्रीमति कावेरी देवी, श्री मति संगीता बघेल, सुरेश ठाकुर, होजेफा भारमल, लछमी यादव, आकिल रिजवी, बिहारी देवागन, राजू ठाकुर, शिवनाथ देवागन, चन्द्र प्रकाश देवागन, पवन पाण्डेय, कैलाश देवागन, अभय कौशिक, राजेन्द्र शिवहरे, मीतलाल कौशिक, वीरू साहू, सहित सैकड़ो लोग रामधुन टोली के साथ महात्मा गाँधी जी के प्रिय भजन के साथ यात्रा में शामिल रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …