छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
तख़तपुर:-तखतपुर नगर इन दिनों सार्वजनिक स्थल पर बने आम जनता के लिए बनाए गए सुविधा,मूत्रालय व अन्य उपयोगी स्थल धीरे धीरे अस्तित्व समाप्त होने लगा है,पुराने बस स्टैंड पर बने मूत्रालय के स्थित से सभी अवगत है ,पर किसी ने कोई पहल कर सुधार के दिशा में कार्य नही कर रहे है,,वहाँ पुरूष व महिला मूत्रालय अलग अलग गेट से बनाया गया है पर ,, महिलाए वहाँ उपतोग करने में संकोच महसूस करते है क्योंकि आप पास ठेले गुमचे आदि के द्वारा घेर कर रखा गया है जिनके कारण से महिलाओ को वहाँ जाकर उपयोग करना ,,मुश्किल हो जाता है क्योंकि वहाँ पुरषों का भीड़ हमेशा लगा रहता है,, कभी कभी स्थिति ऐसे निर्मित हो जाती है कि इमरजेंसी में पुरुष गेट में चले जाते है अंततः लज्जा का सामना करना पड़ता है,, आस पास के लोगों ने बताया कि महिलाओं को काफी परेशानी होती है,, इस ओर किसी का ध्यान नही जाता,,दरअसल सामने ब्यापारियों के जमावड़ा होने के कारण महिलाये वहा जाने में संकोच करते है,, है यदि मूत्रालय पास को उचित ब्यवस्था किया जाए और मूत्रालय को सुरक्षित रखा जाय तो ,,उपयोग सही ढंग से हो पायेगा,,अब देखना यह है कि नगर पालिका द्वारा क्या पहल किया जाएगा।