जागेश्वरी वर्मा पर FIR हुआ तो ,छत्तीसगढ़ में होगा आंदोलन,, पथरिया थाना में दिया गया ज्ञापन,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली जिला पंचायत सदस्य श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के ख़िलाफ़ FIR दर्ज करने की खबर लगते ही एक बार फिर ओबीसी/एसटी/एससी/अलसँख्यक समाज लामबंध हो गए है, इस बार उन्होंने FIR दर्ज होने पर पूरे छत्तीसगढ़ में आंदोलन करने की चेतावनी दी हैं, समाज ने कहा ये विचारधारा की लड़ाई है और हम इसमें जागेश्वरी के साथ है खड़े है | सभी ने तथाकथित लोगो के द्वारा बेवजह श्रीमती जागेश्वरी वर्मा को बदनाम व अपमानित करने के कुत्सित कार्य के विरुद्ध में थाना पथरिया में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने आवेदन दिया।सोमवार को शिव मंदिर के पास स्थित आदिवासी समाज भवन में इस सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया| बैठक का आयोजन ओबीसी/एसटी/एससी/अलसँख्यक द्वारा किया गया था | बैठक में ओबीसी/एसटी/एससी/अलसँख्यक समाज के प्रबुद्धजन शामिल रहे।सभी वक्ताओं ने जागेश्वरी वर्मा के समर्थन में अपनी बात रखी।बैठक में शामिल सामजिक चिंतकों ने समाज के प्रबुद्धजनों ने संकल्प पारित किया.कि अगर श्रीमती जागेश्वरी वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज की जाती है तो समस्त ओबीसी/एससी/एसटी/अलसँख्यक समाज जेल भरो आंदोलन करेगा। उपस्थित लोगों ने तथाकथित लोगो के द्वारा बेवजह श्रीमती जागेश्वरी वर्मा को बदनाम व अपमानित करने के कुत्सित कार्य के विरुद्ध में थाना पथरिया में आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने आवेदन दिया।

जो वेद पुराणों में लिखा गया है उन्ही बातो को दोहराई है,कही पर असंवैधानिक बात नही कही गई है।
राज्य और पूरे देश के समस्त मूलनिवासी समुदाय श्रीमती जागेश्वरी वर्मा पर गौरवान्वित महसूस कर रहे है। उन्होंने कोई गलत बात नहीं है जो वेद पुराणों में लिखा है वही कहा है, की बात कहते हुए श्रीमती वर्मा जी के राजनीतिक एवं सामाजिक मान प्रतिष्ठा को धूमिल करने के षड्यंत्र कार्यों की विभिन्न थानों में झूठी एवं फर्जी शिकायत दर्ज कराने के लिए अनावश्यक रूप से दबाव बना रहे हैं उन लोगों के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने मान प्रतिष्ठा को धूमिल करने एवं महिला को मानसिक से प्रताड़ित करने सहित आईटी एक्ट के तहत अपराध बंद करने की मांग की है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …