छग ब्यूरो रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ स्वर्णकार युवा क्रांर्ति मंच नारीशक्ति अध्यक्षा श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी को मिला तेजस्विनी अवार्ड,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में,एवं समाज में कीर्तिमान स्थापित करने पर दिया जाता है…
रायपुर…महिलाओं के सघर्ष की कहानी,अपने जज्बे से दुनिया की सोच बदल कर एक नया इतिहास बनाने वाली हमारी तेजस्विनी, जिनकी कहानी आप सब के दिल को छू गयी । एक जगमगाती शाम, नारियों के सम्मान की,उनके गरिमा को बढ़ाते हुए आज का यह कार्यक्रम शाम 4 बजे,वृंदावन हॉल सिविल लाइन में सम्पन्न हुआ। इस खूबसूरत लम्हे में आप सभी का आगमन हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा । आज के हमारे मुख्यातिथि के रूप में – सैय्यद फैसल रिजवी – वरिष्ठ अधिवक्ता रायपुर छ.ग., जयंत कुमार थोरात – पूर्व डीआईजी छ.ग.शासन ,आरिफ शेख – ssp रायपुर, इफत आरा – एमडी पर्यटन मंडल, वीणा सेन्द्रे – मिस ट्रांस क्वीन 2018, संजय श्रीवास्तव – पूर्व आरडीए अध्यक्ष, किरणमयी नायक – पूर्व महापौर रायपुर, डॉ. दीप्ती बघेल, रेणुका सिंह, आप सब के आगमन से हम सब तेजस्विनी फाउंडेशन की पूरी टीम बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही थी ।
इस आयोजन में 30 महिलाओं का समान किया गया है।तेजस्विनी फाउंडेशन की पूरी टीम के सहयोग से उत्तम उदाहरण के तौर पर हम सभी को अनेकता में एकता की सिख देते हुए आज का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुवा ।
छत्तीसगढ़ स्वर्णकार युवा क्रांर्ति मंच नारीशक्ति अध्यक्षा श्रीमती दीपिका मुकेश सोनी को मिला तेजस्विनी अवार्ड,महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में,एवं समाज में कीर्तिमान स्थापित करने पर दिया जाता है…
रायपुर…महिलाओं के सघर्ष की कहानी,अपने जज्बे से दुनिया की सोच बदल कर एक नया इतिहास बनाने वाली हमारी तेजस्विनी, जिनकी कहानी आप सब के दिल को छू गयी । एक जगमगाती शाम, नारियों के सम्मान की,उनके गरिमा को बढ़ाते हुए आज का यह कार्यक्रम शाम 4 बजे,वृंदावन हॉल सिविल लाइन में सम्पन्न हुआ। इस खूबसूरत लम्हे में आप सभी का आगमन हम सब के लिए बहुत महत्वपूर्ण रहा । आज के हमारे मुख्यातिथि के रूप में – सैय्यद फैसल रिजवी – वरिष्ठ अधिवक्ता रायपुर छ.ग., जयंत कुमार थोरात – पूर्व डीआईजी छ.ग.शासन ,आरिफ शेख – ssp रायपुर, इफत आरा – एमडी पर्यटन मंडल, वीणा सेन्द्रे – मिस ट्रांस क्वीन 2018, संजय श्रीवास्तव – पूर्व आरडीए अध्यक्ष, किरणमयी नायक – पूर्व महापौर रायपुर, डॉ. दीप्ती बघेल, रेणुका सिंह, आप सब के आगमन से हम सब तेजस्विनी फाउंडेशन की पूरी टीम बहुत ही गौरवान्वित महसूस कर रही थी ।
इस आयोजन में 30 महिलाओं का समान किया गया है।तेजस्विनी फाउंडेशन की पूरी टीम के सहयोग से उत्तम उदाहरण के तौर पर हम सभी को अनेकता में एकता की सिख देते हुए आज का कार्यक्रम उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुवा ।