Breaking News

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे के अध्यक्षता में हुई समय सीमा की बैठक,, प्रेसवार्ता में किया गया अनेक मुद्दों पर चर्चा,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

मुंगेली जिले में 29 फरवरी को सेहत और पर्यावरण के लिए होगा मैराथन
कलेक्टर की अध्यक्षता मे समय सीमा की बैठक

कलेक्टर डाॅ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे कि अध्यक्षता में आज कलेट्रोरेट स्थित मनियारी सभा में समय सीमा की बैठक सम्पन्न हुई । बैठक मे उन्होने जिले मे संचालित विभिन्न योजनाओें कि विस्तार पूर्वक समीक्षा की । बैठक में उन्होने कहा कि मुंगेली जिले में सेहत और पर्यावरण के लिए 29 फरवरी कोे मुंगेली मैराथन (रन फार मुंगेली) का आयोजन किया जाएगा । मैराथन सुबह 7 बजे स्थानी रेस्ट हाउस मुंगेली से प्रारंभ होगा । मैराथन मे शमिल होने के लिए निःशुल्क पंजीयन का कार्य प्रारंभ हो गया है। पंजीयन का कार्य 29 फरवरी की सुबह 6.30 बजे तक किया जाएगा । आवेदन पत्र मंुगेली जिले कि वेबसाइड एचटीटीपी://मुंगेली डाट जी ओ वी डाट इन से भी डाउनलोड किया जा सकते है। उन्होने मैराथन में सभी अधिकारियों की भागीदारी सुनिचित करने के निर्देश दिए । बैठक मे उन्होने कहा कि 10 किलोमीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को दस हजार, द्वितीय स्थान आने वाले को सात हजार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार रूपयें कि नगद राशि और पदक प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा । इसी तरह पांच किलो मीटर मैराथन में प्रथम स्थान प्राप्त करने वालें को पांच हजार, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को तीन हजार, और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को दो हजार रूपयें की नगद राशि और पदक प्रदान किया जाएगा। मैराथन में सभी वर्ग के महिला एवं पुरूष प्रतिभागी भाग ले सकेगें। इसके अलावा पांच किलो मीटर की दूरी वाक, मैराथन का भी आयोजन किया जा रहा है।
बैठक में उन्होने कहा कि नए निर्माण व विकास कार्यो की स्वीकृति और निर्माण कार्यो को पूरा करने, राजस्व प्रकरणों का निराकरण राजस्व वसूली आदि कार्यो के लिए अगामी चार माह का समय अंत्यंत उपयोगी है । इस हेतु उन्होने अगामी चार माह के लिए विस्तृत कार्य योजना बना कर कार्य करने के निर्देश दिए । बैठक मे उन्होने कहा कि जिले मे जन चैपाल और जन समस्या निवारण शिविर का आयोजन पुनः प्रारम्भ किया जाएगा । इसी तरह नवनिर्वाचित पंच, सरपंच, जनपद,और जिला पंचायत सदस्यों एवं नगरी निकायों के नवनिर्वाचित पाषदों के लिए प्रशिक्षण का कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएगें । इस हेतु उन्होने जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी को आवश्यक निर्देश दियें। बैठक मे उन्होने सुपोषित मुंगेली के तहत सुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की । उन्होने कहा कि दो अक्टूबर 2019 तक जिले में 10960 बच्चें कुपोषित पाए गए थें। इनमें से अब तक 1290 बच्चें कुपोषण से मुक्त हो गए है। जो बडी उपलब्धि है । उन्होने सुपोषित अभियान के सफलता के लिए और अधिक तनम्यता कार्य करने के निर्देश दिए । बैठक में कलेक्टर डाॅ. भुरेे ने कहा कि राज्यशासन द्वारा जिले में नए आगनबांडी केन्द्रों की स्वीकृति दी गई है। उन्होने आंगनबाडी केन्द्रो में भर्ती आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए । बैठक मे उन्होने आगामी 10 वी. और 12 वी कक्षा की बोर्ड परीक्षा के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की । उन्होने परीक्षाथियोें के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल , केन्द्राध्यक्षों की नियुक्ति आदि के संबंध मे आवश्यक निर्देश दिए है। बैठक मे कलेक्टर डाॅ. भुरे ने कहा कि खरीफ विपरण 19-20 में 3 लाख 19 हजार 574 मीट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। उन्होने धान उठाव का कार्य यथाशीध्र करने के निर्देश दिए । इसी तरह उन्होने मुख्यमंत्री जनचैपाल भेंट मुलाकात, मुख्यमंत्री लोक सेवा गारंटी अधिनियम के लंबित प्रकरणों के भी जानकारी प्राप्त की और संबधित अधिकारियों को निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए । इसी तरह उन्होने ग्रीष्म ऋतु में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता हेतु हैण्डपंपों का सुधार, मरम्मत, पाइप लाइन का विस्तार, पेयजल स्त्रोतों का रखरखाव एवं मरम्मत आदि के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कुमार निशांत, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती नुपूर राशि पन्ना, अपर कलेक्टर श्री राजेश नशीने, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …