कोरोना वायरस एक महामारी के मुक़ाबले में ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह संदेश

दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से कोहराम मचा हुआ है इस महामारी की वजह से विश्व में मरने वालों की संख्या 13000 से पार हो गई है जबकि 300000 से ज्यादा लोग इसे संक्रमित है हर क्षेत्र में इस महामारी का गहरा असर पड़ा है वहीं आज देश में करो ना के 9 नए मामले सामने आए हैं जबकि संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 324  हो गई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर देश में जनता कर्फ्यू जारी है इसके स्तर एक नए अध्ययन के मुताबिक कुछ करो ना वायरस से संक्रमित मरीजों के लिए 14 दिन का आइसोलेशन काफी नहीं है अध्ययन में बताया गया है कि वर्तमान में जो करो कोरोना मरीजों के लिए  क्वार्टीन इससे ज्यादा की आवश्यकता हो सकती है यह ध्यान कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के इन्फेक्शन कंट्रोल एंड हॉस्पिटल ने अपने अध्ययन में भी जनवरी से 12 फरवरी के बीच 175 मामलों पर विचार  किया है।

एक और जहां आधी दुनिया कोरोना वायरस के डर से अपने घरों में बंद रहने को मजबूर है डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ जान जोखिम में डालकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं हालांकि उनके रात दिन जारी इस मेहनत पर भी सवाल उठाने वालों की कमी नहीं है को वीर 19 से पीड़ित मरीजों का इलाज कर रही ब्रिटेन की नर्सों को लोगों से मां सम्मान की जगह गालियां रही है लोग इन नर्सों को बीमारी फैलाना वाला बता रहे हैं मीटिंग में अब तक कोरोनावायरस के 5018 मामले सामने आ चुके हैं और 233 लोगों की जान जा चुकी है रॉयल कॉलेज ऑफ नर्सिंग के मुताबिक इन नर्सों को गालियां दी जा रही है यहां तक कि कई आप पर झुकाव भी गया लोग इनफेक्टेड मरीजों का इलाज करने के लिए इन लड़की को बीमारी फैलाने वाला बता रहे हैं ट्रेड यूनियन के डायरेक्टर सोशल मास्टर ने बताया कि नेशनल हेल्थ सर्विसेज स्टाफ ने इस बारे में शिकायत की है और इस तरह के बर्ताव को रोके जाने की मांग की है उन्होंने कहा है नर से इस वक्त आग से गुजर कर समाज की जरूरत का ध्यान रख रही है

कोरोना वायरस फैलने का खतरा देश में लगातार बढ़ता जा रहा है पीएम मोदी भी इसे लेकर काफी चिंतित है पीएम लगातार देशवासियों को एहतियात बरतने की सलाह दे रहे हैं रविवार शाम को सीएम ने देशवासियों से आग्रह किया कि जनता कर्फ्यू खत्म होने के बाद भी देश के लोग एहतियात बरतें और सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करें जनता कर्फ्यू के दिन कोरोना  ने लड़ने से मदद कर ने लोगों को देश की जनता द्वारा धन्यवाद दिया,,

छत्तीसगढ़ सरकार ने वारस के फैलाव को रोकने के लिए राजधानी रायपुर सहित सभी क्षेत्रों में 21 मार्च कर्फ्यू को बढ़ाने का निर्णय लिया है इस दौरान सभी कार्यालय संस्थान परिवहन सेवाएं और अन्य गतिविधियां बंद रहेगी अति आवश्यक सेवाएं जैसे मेडिकल शॉप किराना दुकान ए जर्नल स्टोर सब्जी दूध पेट्रोल पंप खुले रहेंगे इसके साथ ही बिजली आपूर्ति जल प्रदाय सेवाएं घरेलू गैस आपूर्ति सेवा नगर निगम की साफ-सफाई और कचरा निपटान सेवाएं तथा आवश्यक रूप से कार्य करती रहेंगी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनता को संबोधित करते हुए प्रदेश की जनता को सुरक्षित कर्फ्यू के शत-प्रतिशत पालन के लिए धन्यवाद दिया मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कल और आज स्वैच्छिक कर्फ्यू का सत्र पालन किया है बड़े शहरों ही नहीं अपितु छोटे-छोटे गांव में भी लोगों ने अपने आपको अपने घरों तक सीमित रखकर भूतपूर्व सामाजिक और राष्ट्रीय उत्तरदायित्व का प्लान किया है कोरोना वायरस की हमारी से बचने और यह अत्यंत महत्वपूर्ण योगदान है जनता के सहयोग से भी साफ हो गया है कि अगले कुछ हफ्ते यदि हमने इस तरह अपने दायित्वों का पालन किया और अपने घरों में रहे छत्तीसगढ़ और देश कोरोना को हराने में कामयाब हो जाएंगे,

छग ब्यूरो चीफ. पी बेनेट,,आइएसबी 24 न्यूज़,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …