छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट
आज देखा जाये तो कोरोना वाइरस पूरे देश मे पैर पसार चुके है,, जिसके चलते लॉक डाउन में रखा गया है,, पर अब लोग मनमाने ढंग से , कार्य कर रहे है सुरक्षा के दृष्टि से शोसल,डिस्टेंसिंग रह कर कार्य करने की सख्त आदेश दिया गया है. पर तख़तपुर के अनेक बैंकों में जनधन के साथ किसान सम्मान निधि और मनरेगा निराश्रित पेंशन की राशि खाताधारकों के खाते में जमा होने की जानकारी मिलने के बाद यहां बैंकों में भीड़ उमड़ने लगी है जिनका पैसा नहीं भी पहुंचा है वह लोग भी बैंक आ रहे हैं ,इस दैरान बैंकों में पहुंचने वाले लोगों ने सोशल के नियम का पालन नहीं कर रहे हैं ,जिसके कारण बनाए गए नियमों का लोगों ने सोशल डिसेंडिंग के नियमों की धज्जियां उड़ा रही है ,कुछ बैंकों के दौरे में निकले मीडिया कर्मियों को देखने को मिला कि बैंकों में गेट के अंदर तो लोग जो दूर है लेकिन गेट के बाहर लाइन में लगे लोग सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाने मजबूर है यहां पैसे के लेनदेन करने वाले हैं एक दूसरे से कि कि चिपकरकर लाइन में लगे हुए हैं बैंक प्रबंधन भी इसका कोई खास ध्यान नहीं रखा ऐसे में यदि कोई व्यक्ति को कोरोना के चपेट में आ जाए तो उसे इंकार नहीं किया जा सकता कि वहां पैसे के लेनदेन का काम जारी है ऐसे में लोग खतरे का शिकार हो सकते हैं एक तरफ शासन द्वारा लगातार इस महामारी से बचने की तरह से जागरूक कर रहे हैं तो दूसरी ओर से नहीं समझ पा रहे हैं बैंक प्रबंधन ध्यान नहीं दे रहे हैं जिसे प्रबंधन की भी लापरवाही ठीक कहा जा सकता ह।