छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मॉर्निंग वॉक पर निकल लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों से सड़क पर ही कराया योगा और वर्जिस*
आज सुबह लगातार मिल रही शिकायत पर चलाया गया अभियान
बिलासपुर;-कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु शासन द्वारा लॉकडाउन पार्ट टू आदेशित होते हाई बिलासपुर पुलिस ने अपनी कार्यवाही और तेज कर दी है ।
लेकिन अब भी कुछ लोगों को बात समझ में नहीं आ रही और वे लगातार नियम तोड़ रहे हैं इस बीच सेहत को लेकर कथित रूप से जागरूक लेकिन परिस्थितियों से बिल्कुल लापरवाह लोग सुबह सुबह मॉर्निंग वॉक करने निकल आए जो कि पढ़ेलिखे और सभ्य नज़र आते हैं किंतु वर्तमान परिदृश्य से अनभिज्ञ या अपनी हठधर्मिता से नहीं बाज आते।
ऐसे तमाम जो प्रातः अंधेरे का लाभ उठाकर लॉकडाउन को तोड़ते हैं उनको पुलिस ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ,CSP civil line व CSP कोतवाली के नेतृत्व में सभी थाना प्रभारी के द्वारा अचानक इन जगहों पर अचानक घेराबंदी कर घेराबन्दी कर पकड़ा गया बिलासपुर पुलिस द्वारा सबक सिखाते हुए उनसे उन्ही को भाषा में तरह-तरह के कसरत करवाए और योगाभ्यास कराया। व भविष्य में पुनरावृत्ति पर कार्यवाही करने चेतावनी दी गई
इस क़वायद की सबसे ख़ास बात यह रही कि नौजवानों को कसरत और अधेड़ वर्ग के ऐसे लोगों को सड़क पर ही योगा की क्लास लगाई गई जिसको लेकर पूरे शहर में तरह तरह की चर्चा चलती रही जिसका नतीजा यह रहा कि आज शहर में अनावश्यक लोगों का मूवमेंट नगण्य रहा और अंत में इन सभी को कड़ाई से हिदायत दी कि आज के बाद वे इस तरह मॉर्निंग वॉक पर तब तक ना निकले जब तक लॉकडाउन समाप्त नहीं हो जाता।
कोरोना वायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिस सदैव तत्पर है
ISB24NEWS Online News Portal

