Breaking News

लॉक डाउन के उलंघन करने वाले के खैर नही,, बिलासपुर पुलिस ने अब तक 200 से अधिक पर किया कार्यवाई,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

लॉक्डाउन का उल्लंघन और बिना मास्क पहने निकलने वालों पर कार्यवाही निरंतर जारी
*बिना मास्क पहने बाहर निकलने पर आज 200से अधिक कार्यवाही
*लाक्डाउन का उल्लंघन पर अब तक 200 से अधिक कार्यवाही

बिलासपुर:-कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव हेतु ज़िला प्रशासन बिलासपुर द्वारा 14 अप्रैल 2020 को बढ़ाकर 3 मई 2020 तक संपूर्ण जिले में धारा 144 लागू कर लॉकडाउन किया गया है एवं सभी प्रकार के स्थलों जहां जनसामान्य इकट्ठा होते हो प्रतिबंधित कर दिया गया है।देश मे covid-19 जैसी महामारी के दौरान बिना मास्क पहने निकले लोगों पर नगर निगम और पुलिस की टीम द्वारा कार्यवाही की गई,
कोतवाली थाना क्षेत्र में 112, संकरी में 10 ,चकरभात में 2, कोनी में 4, तार बाहर में 23, बिल्हा में 5, सरकंडा में 32, तोरवा मे 10 व अन्य थानो में भी कार्यवाही की गई।लाकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर निरंतर कार्यवाही जारी ,अब तक लगभग २०० प्रकरण दर्ज किए जा चुके है कार्यवाही निरंतर जारी है
साथ ही मोटर vehicle ऐक्ट के तहत 113 लोगों पर चलानी कार्यवाही कि गई
कोरोनावायरस से बचाव के संबंध में हर संभव प्रयास के लिए जिला पुलिस बिलासपुर पूर्णता प्रतिबंध है।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …