Breaking News

बिलासपुर पुलिस ने जुआडियानो के फड़ को किया ध्वस्त,, नगद राशि के साथ किया गिरफ्तार ,, मचा हड़कम,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर पुलिस को लगातार मिल रही है सफलत,,
लाख डाउन ड्यूटी में अति व्यस्त होने के बावजूद भी अपराध में अपराधियों के हौसले कर रहे हैं पस्त,,
02 फड़ से अलग-अलग जगह से 08 जुआडियान को किया गयाजो गिरफ्तार
आरपीओ के कब्जे से नगद रकम 57000 हजार एवं ताश पत्ती जप्त,,
बिलासपुर:- सिविल लाइन पुलिस कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन के साथ पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमान प्रशांत अग्रवाल के प्रयास कर रही है ,, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन आर एन यादव के मार्गदर्शन में जनता के सुलभता को देखते हुए सभी तरह के प्रयास किए जा रहे हैं ।इसी बीच सिविल लाइन थानां प्रभारी नीलेश परिवेश तिवारी को सूचना मिली कि कुछ लोक सिंधी कॉलोनी में दो अलग-अलग जगहों पर जुआ खेल रहे हैं कि सूचना पर थाना प्रभारी अपने साथ उप निरीक्षक मोहन भारद्वाज एवं स्टाफ को लेकर मौके पर पहुँच कर घेराबंदी कर जुआडियानो कों पकडे जिसके पास फड़ से 57000रु मौके पर जप्त कर थाना लाकर पृथक से सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 के धारा 13 जुआ एक्ट के तहत रवि मोटवानी ,संतोष लाल चंदानी, जतिन वाधवानी,विनय संतवानी, पवन वाधवानी,नवीन मोटवानी,संजय दरियानी के खिलाफ कार्यवाही किया गया

संपूर्ण कार्यवाही में , उपनिरीक्षक मोहन लाल भारद्वाज प्रधान आरक्षक अशोक कश्यप, कश्यप आरक्षक गोविंद शर्मा,दीपक उपाध्याय , जय साहू विवेक राय ,संजीव जांगड़े अविनाश पांडे का अहम योगदान रहा

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …