छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
मुंगेली जिला अस्पताल में बाबुप्रतिक्षित पुलिस सहायता केंद्र का किया गया उदघाटन
मुंगेली जिला पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में जिला अस्पताल मुंगेली में बाबुप्रतिक्षित पुलिस सहायता केंद्र का उदघाटन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कमलेशवर चंदेल पुलिस अनुविभागीय अधिकारी मुंगेली श्री तेजराम पटेल द्वारा उदघाटन किया गया, इस अवसर थानां प्रभारी सिटी कोतवाली मुंगेली निरीक्षक कविता ध्रुवे उपस्थित रहे, पुलिस सहायता केंद्र जिला अस्पताल में सहायक उप निरीक्षक नित्यप्रकाशगोयल, एवं 2 आरक्षक 2 सैनिक को कार्य संपादन हेतु पदस्थ किया गया,
ISB24NEWS Online News Portal

