छग ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7380105897)
मुंगेली:- कोरोना महामारी से बचाव के मद्देनजर मुंगेली में लॉक डाउन रखा गया, है जिसका परिपालन हेतु कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने निर्धारित के अनुसार पालन करने की शक्त आदेश दिया है,, पर अनेक लोग लॉक डाउन के धज्जियां उड़ाने से बाज नही आ रहे है,, जुआ जैसे अपराध करने से चूक नही रहे है,, ,,
जिसके कारण मुंगेली पुलिस अधीक्षक,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक,पुलिस अनुभागीय अधिकारी के सख्त नजर बने हुए है,, उनके आदेशानुसार मुखबिर की सूचना पाकर ग्राम भठलिकला, एवं ग्राम पदमपुर रेड किया गया जहाँ जुआरियो ने रुपये पैसे के दांव लगाकर हार जीत की जुआ खेल रहे थे, जरहागांव थाना प्रभारी जय कुमार राठौर के साथ पुलिस टीम पहुँच कर घेराबंदी कर,,रंगे पकड़ लिया कुछ लोग पुलिस के आते देख भजन में कामयाब ही गए, ग्राम भठलीकला से शैलेन्द्र कश्यप ,इन्द्र कुमार कश्यप, दुलारी श्रुव,हरि कश्यप, कृष्ण कुमार कश्यप, गेंदु कश्यप,अजय कश्यप, एवं पदमपुर से विवेक जायसवाल,दिलीप, मनीष साहू, इंद्रजीत जायसवाल, को गिफ्तार किया गया जुआरियो के अलग अलग फड़ से 2790 रुपये,एवं पास से 2010, रुपये, 4800 रुपये 52 पत्ती जब्त कर कार्यवाही किया गया,,
उक्त कार्यवाही में टीआई जय कुमार राठौर, पोखन सिंह ठाकुर, मनोज टंडन,गम्मन मारकण्डेय, नितेन्द्र साहू, रमेश बर्मन, सूर्यकांत,अजय शिवहरे, सोनू जांगड़े, शंकर सिंह की अहम। भूमिका रही।