Breaking News

सरकण्डा बिलासपुर पुलिस ने किया जबरजस्त कार्यवाही, गांजा तस्कर व शराब कोचिये के साथ चोरों को पुलिस ने धरदबोचा, अनेक अपराधी पहुँचा जेल,,

  छग  ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-थाना सरकंडा क्षेत्र में हो रही चोरी की घटनाओं तथा अवैध गांजा शराब बिक्री पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के द्वारा आरोपियों का पता तलाश एवं धरपकड़ करने के निर्देश पर श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा में शनिप कुमार रात्रे सरकंडा पुलिस के द्वारा की गई,
1 प्रथम मामला थाना सरकंडा एनडीपीएस एक्ट एवं धारा 34(2) आबकारी एक्ट विश्वनाथ उर्फ मोनू सोनी निवासी कतिया पारा विश्वनाथ सोनी उर्फ मोनू सोनी पिता गोपी सोनी निवासी सरकंडा बिलासपुर निवासी थाना सिटी कोतवाली बिलासपुर को मुखबिर की सूचना पर चांटीडीह बाजार पास रोड किनारे अवैध रूप से गांजा एवं शराब बिक्री कर रहे हैं मुखबिर के ऊपर सूचना पर आरोपी विश्वनाथ सोनी एवं नवल दुबे को पकड़ा गया ,जिसके कब्जे से 600 ग्राम मादक पदार्थ एवं 7 बोतल ऑफिसर चॉइस ब्लू अंग्रेजी शराब तथा गांजा शराब बिक्री रकम ₹12100 जपटतक कर आरोपी गणों को गिरफ्तार कर नारकोटिक्स एक एवं आबकारी अधिनियम की तहत कार्यवाही की गई
2, थाना सरकंडा से प्रार्थी रंजन सिंह निवासी रामा ग्रीन सिटी का रिपोर्ट दर्ज दर्ज कराया की आरके पेट्रोल पंप के पास इसके गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम अंदर से अज्ञात चोर द्वारा दो ट्रैक्टर ब्रेकर ड्रिल मशीन एवं इलेक्ट्रनिक हैंड ब्रेकर ड्रिल मशीन कुल गिनती ₹40000 को चोरी कर ले गया है रिपोर्ट पर अपराध सदर कायम कर विवेचना दौरान मुखबिर की सूचना पर आरोपी राहुल पासी पासी उम्र 19 साल निवासी डबरी पारा थाना सरकंडा बिलासपुर को पकड़कर पूछताछ करने पर अपने साथी बंटी ठाकुर के साथ चोरी की वारदात घटित करना कबूल किया, आरोपी राहुल पासी के कब्जे से दो ट्रैक्टर ब्रेकर डील मशीन एक इलेक्ट्रनिक हैंड डेकर ड्रिल मशीन कुल कीमती ₹40000 को जप्त कर आरोपी राहुल पासी को गिरफ्तार किया गया ,आरोपी बंटी ठाकुर फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है उक्त अपराधी पर धारा 457, 380 के तहत करवाई किया गया।
3, उसी प्रकार थानां सरकंडा से आरोपी गुलशन दास मानिकपुरी पिता मनहरण दास मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी प्रगति विहार अटल आवास सरकंडा को चोरी की एक मोटी कंपनी की मोबाइल बिक्री करने हेतु ग्राहक तलासते समय पकड़ा गया जो आरोपी गुलशन दास के कब्जे से चोरी का एक मोटो कंपनी का मोबाइल 5000 रुपए जप्त कर गिरफ्तार किया गया और भी गुलशन दास पूर्व में भी चोरी के प्रकरण में जेल जा चुका है उस पर धारा 41(1-4 )के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया
4, थाना सरकंडा से अमन हुसैन पिता इकबाल हुसैन उम्र 22 साल निवासी चांटीडीह सरकंडा , अंकित मिश्रा पिता बाल प्रकाश मिश्रा उम्र 27 साल निवासी गोंड़पार बिलासपुर श्रीकांत सोनी पिता अशोक सोनी उम्र 30 वर्ष निवासी सदर बाजार बिलासपुर प्रणव तिवारी पिता सुरेश तिवारी उम्र 27 साल निवासी उसलापुर को धारा 144 लागू डाउन के जारी आदेशों का उल्लंघन करते पाए जाने पर गिरफ्तार किया गया,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …