Breaking News

बिलासपुर,, लॉक डाउन में परिवर्तन के बाद बिलासपुर पुलिस की होगी कड़ी नजर नियमो की उलंघन पर होगी कड़ी कार्यवाही,,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

बिलासपुर:-कोरोना वाइरस से बचाओ व रोकथाम हेतु राज्य शासन द्वारा शोसल व फिजिकल डिटन्स बनाए रखने व लाक्डाउन के नियमो का आम नागरिकों द्वारा कड़ाई से पालन करने व करवाने हेतु बिलासपुर पुलिस तत्पर है,इसके लिए बिलासपुर पुलिस लगातार कई माध्यमों से जैसे शोसल मीडिया ऑनलाइन प्लैट्फ़ोर्म ट्विटर ,फ़ेस्बुक व सामुदायिक पुलिसिंग
के माध्यम से व अन्य माध्यम से लगातार प्रयास कर रही है जिसके बिलासपुर की जनता का सहयोग भी मिला है ।
कोरोना वायरस से बचाओ व रोकथाम हेतु शासन द्वारा समय समय पर नियमो में बदलाव किए गए है ,इसी तारतम्य में कल दिनांक से शर्तों सहित कुछ और व्यापारिक प्रतिस्थान खोले जाएँगे व इनके खुले रहने के समय में भी बढ़ोतरी होनी है,परंतु बिलासपुर की जनता से अपील भी है साथ ही चेतावनी भी कि कोरोना वायरस की समस्या अभी समाप्त नहीं हुई है,अतः आपके सहयोग की अपेक्षा करते हे
बिलासपुर पुलिस शोसल डिस्टेंसिंग फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमो का पालन करवाने तत्पर है,यद्यपि नियमो मेन शिथिलता आइ है,बिना मास्क या अन्य किसी तरीक़ों से चेहरा ढके बाहर निकलने में छूट नहीं दी गई है,सार्वजनिक जगहों पार थूकने,अनावश्यक भ्रमण करते पाए जाने पर,छूट प्राप्त दुकानो पर शोसल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं होने पर,ऐसे जगहों पर पुलिस की निगाह रहेगी ।
कल से शराब की दुकान भी खोले जा राहे है वहाँ पर भी पुलिस की नजर रहेगी,इसके लिए दुकानो में स्टैटिक बल के साथ साथ पेट्रोलिंग की गाड़ियाँ भी भ्रमण करते रहेगी साथ ही ऐसे स्थानो पर सादी वरदी में भी पुलिस के जवान नजर रखेंगे,यहाँ पर भी नियमो की अवहेलना पार क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी

रविवार के पूरा लॉक डाउन रहा,सुबह से देर  शाम  तक मार्केट रहा बंद

रविवार को जिले में दूसरा पूर्ण लॉकडाउन रहा। सुबह लेकर देर शाम तक सब्जी मार्केट से लेकर दुकानों के शटर बंद रहे और लोग भी बाहर नजर नहीं आए। खुशहाली आने के पहले पूरे दिन शहर में सन्न्ाटा छाया रहा।
पूर्ण लॉकडाउन पर अमल करने शनिवार को पुलिस अफसरों व थानेदारों ने अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर व्यापारियों को समझाइश दे दी थी। लाउडस्पीकर के जरिए गली-मोहल्लों में मुनादी कर बाहर निकलने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। नतीजा यह हुआ कि रविवार की सुबह से ही लोग अपने-अपने घरों में नजर आए। इस बीच सुबह कुछ समय के लिए दूध व मेडिकल स्टोर जाने वाले नजर आए। हालॉकि, बाहर घूमने वालों पर नजर रखने के लिए पुलिस चौक-चाराहौं पर तैनात रही। इस बार लॉकडाउन में पुलिस को भी ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूर्व घोषित लॉकडाउन के चलते सब्जी, फल वगैरह के साथ ही पूरा बाजार बंद रहा। इस दौरान मेडिकल स्टोर, पेट्रोल पंप व डेयरी ही खुली रहीं। वहीं, राशन सहित अन्य आवश्यक दुकानों में भी शटर बंद रहा। सुबह से लेकर शाम तक सड़कों पर सन्न्ाटा पसरा रहा। इस बीच चौक-चौराहों पर पूरे दिन पुलिस निगरानी करती रही। जांच के दौरान पुलिस ने प्रत्येक वाहन चालक से सघन पूछताछ करती रही। हालॉकि, सुबह दस बजे के बाद गिने-चुने लोग ही बाहर नजर आ रहे थे। पूरे समय एएसपी ओपी शर्मा, एएसपी संजय कुमार ध्रुव, डीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी, सीएसपी निमेश बरैया सहित सभी थाना प्रभारी व जवान अपने-अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग करते रहे।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले के 02 लाख से अधिक महिलाएं हुईं लाभान्वित

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट महतारी वंदन योजना की 09वीं किश्त जारी, मुंगेली जिले …