छग ब्यूरो चीफ़ पी बेनेट(7389105897)
2 लॉक डाउन जैसे ही खत्म होने वाला था ,, छत्तीसगढ़ में फिर से आयी ,,दिल दहला देने वाली घटना,, जहा लोग राहत की सांस ले रहे थे,, लॉक डाउन खुलने की इंतिजार कर रहे थे,वही 3 मई शाम को दुर्ग भिलाई व कवर्धा से आयी कोरोना संक्रमित मिलने का ख़बर,, मोदी सरकार 17 मई तक लॉक डाउन घोषित किया है,,छत्तीसगढ़ सरकार लॉक डाउन में परिवतर्न किया है,, पर देखा जाय तो कोरोना के संक्रमित बढ़ते चली जा रही है राज्य शासन 4 मई से दफ्तर खोले जाने की आदेश जारी किया है ,रविवार को ग्रीनजोन दुर्ग और कबीर धाम(कवर्धा) से कोविड 19 पॉजिटिव के आंकड़े सामने आने से हड़कम मचा हुआ है,
दुर्ग भिलाई में मिला 8 कोरोना पॉजिटिव केस
आंध्र प्रदेश पश्चिम बंगाल और महाराष्ट्र से लौटे जिले के 8करना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अमले में खलबली है, पहले कोरोना पॉजिटिव एकमात्र मरीज था जो ठीक हो चुका है .उसके बाद दुर्ग जिला ग्रीन जोन में आ गया था और 4 मई से अभी ट्रेड के व्यापार शुरू करने की तैयारी कर ली गई थी ,किंतु 8 नए मरीज मिलने के बाद क्या स्थिति बनेगी यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है आनंद विहार कॉलोनी बोरसी का एक कुम्हारी वार्ड 10 का एक पुराने सुपेला बस्ती का एक सेक्टर 3के 3 तथा रैन बसेरा के 2 मरीज पाए गए हैं।
कवर्धा में मिले 6 कोरोना संक्रमित
कबीरधाम जिले में भी कोरोना वाईरस ने दस्तक दे दिया है, बोड़ला जिला विकासखंड के सुदूर वनांचल ग्राम समनापुर और रेंगाखार राहत शिविर में महाराष्ट्र के नागपुर से लौटे लोगों कोरेंट, में रखा गया था इसमें से जांच में छह लोगों में एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है इसकी पुष्टि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुरेश तिवारी ने की है समिति में तीन महिलाएं दो पुरुष एक बच्चा शामिल है।