जिला बिलासपुर में वीडियो कांफ्रेसिंग से माननीय न्यालय के समक्ष रिमांड लेने वाला संभाग बिलासपुर में पहला थाना सिविल लाइन्स बना,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

जिला बिलासपुर में विडियों कान्फ्रेसिंग से माननीय न्यायालय के समक्ष रिमाण्ड लेने वाला संभाग बिलासपुर में पहला थाना सिविल लाईन्स बना

थाना-सिविल लाईन जिला- बिलासपुर

थाना सिविल लाईन्स के 09 प्रकरणों का 01 घण्टे के अन्दर रिमाण्ड माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
10 आरोपियों जिसमें एक महिला आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
थाना प्रभारी सिविल लाईन्स द्वारा सभी आरोपियों को बारी बारी प्रकरण के अनुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया ।
कोरोना वायरस संक्रमण के फैलाव के आशंका एवं सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन करने की दिशा में सिविल लाईन्स पुलिस द्वारा तकनीकी प्रयास ।
माननीय न्यायालय के आदेशानुसार आरोपियों को विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए पेश किया ।
ऽ दिनांक 21.05.2020 की रात्रि श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय के आदेश के परिपालन में अभियान चलाकर किया गया था आरोपियेां को गिरफ्रतार ।
ऽ सभी आरोपियों ने धारा 144 जा0फौ0 एवं सोशल डिस्टेंन्सिग का उल्लघंन किया था।
ऽ सभी आरोपियों का धारा 188 भादवि के तहत रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

अप0क्रमांक -226/2020, 333/2020, 334/2020, 335/2020, 336/2020, 337/2020, 338/2020, 339/2020, 340/2020, ।
धारा – 188 भादवि
स्थान – पुलिस नियंत्रण कक्ष जिला बिलासपुर छ0ग0 के विडियों कान्फ्रेसिंग कक्ष बिलासपुर ।
दिनांक -22.05.2020 ।
मान0न्यायालय का नाम – माननीय सीजेएम न्यायालय जिला बिलासपुर छ0ग0 ।

नाम आरोपी- 1. कमल कपूर बंजारे पिता स्व शिव प्रसाद बंजारे उम्र 50 वर्ष पता भारतीय नगर थाना सि0लाईन बिला0
2. श्रीमति सारिका बंजारे पति कमल कपूर बंजारे उम्र 48 वर्ष पता भारतीय नगर थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर ।
3. लक्ष्मण सोनी पिता अशेाक सोनी उम्र 31 वर्ष पता जरहाभाठा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
4. वेदप्रकाश साहू पिता रमेश कुमार उम्र 24 वर्ष पता दीनदयाल कालोनी मंगला थाना सि0लाइ्रन जिला बिलासपुर ।
5. अभिषेक दुबे पिता राजेन्द्र प्रसाद उम्र 29 वर्ष पता राजेन्द्र नगर थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
6. अतुल डोंगरे पिता राजकुमार डोंगरे उम्र 21 वर्ष पता भारत चैक के पास तालापारा थाना सि0लाईन बिलासपंुर ।
7. शेख अजरूददीन पिता शेख इमाउददीन उम्र 28 वर्ष पता तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर ।
8. सज्जाद खान पिता रज्जाक खान उम्र 35 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
9. रिजवान अली पिता राशिद अली उम्र 21 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0 ।
10. मुकिम खान पिता स्व रहीम खान उम्र 30 वर्ष पता मरीमाई तालापारा थाना सि0लाईन जिला बिलासपुर छ0ग0।

विवरणः- मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के आशंका सभी जगह व्याप्त है माननीय न्यायालय भी इस वायरस के संक्रमण की आशंका को भली भांति समझती है । दिनांक 22.05.2020 को श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर द्वारा धारा 144 जा0फौ0 एवं सोशल डिस्टेन्सिंग के उल्लघन करने वालो के विरूद्ध व्यापक अभियान चलाने के लिए सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था जिसके परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओ0पी0शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री आर0एन0यादव के मार्ग दर्शन में सिविल लाइन्स पुलिस ने कुल 09 प्रकरणों में 10 आरोपियों की विधिवत गिरफ्रतारी की गई इस संबंध में वरिष्ट अधिकारियों से आदेश लेकर थाना प्रभारी सिविल लाइन्स परिवेश तिवारी द्वारा माननीय सीजेएम न्यायालय के समक्ष उपस्थित होकर सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन विधिवत करने के उदेश्य से कुल 10 आरोपियों का 09 विभिन्न प्रकरणों में विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए रिमाण्ड प्राप्त करने के लिए विधिवत अनुमति चाहा गया जिसमें माननीय न्यायालय द्वारा सहृदयता से अनुमति स्वीकार किया एवं तकनिकी तैयारी करने का निर्देश दिया । जिसमें सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा आरक्षक कमल सोनी विडियो कान्फ्रेसिंग कक्ष प्रभारी के सहयोग से माननीय सीजेएम न्यायालय बिलासपुर से तकनिकी सम्पर्क कर बारी बारी थाना प्रभारी परिवेश तिवारी द्वारा सभी प्रकरणो के आरोपियों को पुलिस नियंयत्र कक्ष में विडियों कान्फ्रेसिंग के जरिए माननीय सीजेएम न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया । माननीय न्यायालय द्वारा विधिवत आरोपियों से पुछताछ की गई एवं केस डायरी में आवश्यक निर्देश अंकित किये गये। बाद माननीय न्यायालय के आदेशानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही सिविल लाइन्स पुलिस द्वारा की गई।
कोरोना वायरस के संक्रमण के इस प्रतिकुल समय में माननीय न्यायालय के समक्ष विडियों कान्फ्रेसिंक के जरिए रिमाण्ड प्रस्तुत करने की संभाग में यह पहली कार्यवाही है। जिसमें सोशल डिस्टेन्सिंग का पालन पुरी तरह से हुआ एवं माननीय न्यायालय के समक्ष लाकडाउन की स्थिति में भीड़भाड़ से रोकथाम किया जा सका। सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाईन्स के साथ सम्पूर्ण स्टाफ ने उत्साह पूर्वक योगदान दिया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …