एसपी प्रशांत अग्रवाल एक्स आर्मी जवानों के साथ कि बैठक, में लिया आवश्यक सुझाव,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

पुलिस अधीक्षक ने एक्स आर्मी जवानों के साथ की बैठक, लिए गये उनसे आवश्यक सुझाव

जवानों ने कहा, फ्लैग मार्च और सायरन का होता है असर, इसे जारी रखे पुलिस

बिलासपुर;-पिछले दो माह से पुलिस के साथ मिलकर लॉकडाउन का पालन कराने में जुटे एक्स आर्मी जवानों के साथ शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक ने बैठक की. इस बैठक में एक्स आर्मी जवानों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि पिछले दो माह पुलिस के साथ काम करने पर उनका पुलिस के प्रति नजरिया बिलकुल बदल गया है. पुलिस दिन-रात मेहनत करती है और उसका काम चुनौतीपूर्ण है. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक को कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए, जिसके जरिये और बेहतर तरीके से लॉकडाउन का पालन कराया जा सकता है. उन्होंने हर रोज या फिर हर दूसरे दिन फ्लैग मार्च निकालने, सायरन बचाते हुए पेट्रोलिंग करने, कड़ाई बरतने सहित अन्य सुझाव दिए, जिसे एसपी अग्रवाल ने नोट करते हुए इस पर विचार कर इसे अमल में लाने की बात कही. इस दौरान एसपी प्रशांत कुमार अग्रवाल, एएसपी ओपी शर्मा व एक्स आर्मी जवानों ने खड़े होकर देश के शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.

जवानों द्वारा दिए गये कुछ आवश्यक सुझाव-

–      फ्लैग मार्च किया जाए.

शाम में बेवजह घूमने वालों पर कार्रवाई की जाए.

दुकानदारों को समझाइश दी जाए कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराएं.

सायरन का होता है असर, इसलिए रात्रि गश्त के दौरान भी सायरन बचाएं.

लोगों को जागरूक करने के लिए अलग-अलग माध्यमों का उपयोग किया जाए.

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …