छग ब्युरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तख़तपुर;-तखतपुर राजपूत क्षत्रिय समाज प क्र 3738 इकाई के तत्वाघान मे क्षत्रिय कुल भूषण मातृ भूमिके लिए सर्मपित साहस आदम्य के प्रतीक मेवाड नरेश महाराणा प्रताप जयंती सादगिय पूर्व माल्यापर्ण कर मनाया गया ।इस अवसर पर इकाई अध्यक्ष अयोध्या सिंह ने बताया कि देश मे हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की तृतीय तिथि को महान वीर योद्धा महाराणा प्रताप की जयंती मनाई जाती है,आज 25 मई को महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर लॉक डाउन को पालन करते हुवे ,,महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित किया गया, इस दौरान महाराणा प्रताप जी की बहादुरी,वीरता और साहस को याद किया गया जो आज भी इतिहास के पन्नो में दर्ज है महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई 1540 को हुआ था उसके पिता का नाम उदय सिंह तथा माता जयवंता बाई थी ।
इस अवसर पर , रोहन सिह, बेनी सिंह, भोला सिंह, रामप्रसाद सिह, ज्ञान सिंह, मनी सिंह, प्रकाश सिंह, श्रवण सिंह, कोमल सिंह, मुकेश सिंह, रमेश सिह उपस्थिति थे। समाज के सभी सदस्य लॉक डाउन, सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए। महाराणा प्रताप जी के पद चिन्हो पर चल के समाज विकास का संकल्प लिया।