Breaking News

बिना मास्क लगाए घूमने वाले 104 ब्यक्तियो के साथ व्हीकल एक्ट व धारा 188 के तहत 3 ब्यक्ति गिरफ्तार,,

छ ग ब्यूरो चीफ पी बेनेट

बिलासपुर-कोविड19 महामारी की रोकथाम हेतु बिलासपुर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर लाक डाउन का उल्लंघन करने वाले आरोपियों मास्क का उपयोग नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाने के निर्देश प्राप्त हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा शनिप कुमार रात्रि के हमराह में सरकंडा पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया गया, इस दौरान देखा गया कि विभिन्न स्थानों में आरोपी भाई राम पिता कैलाश प्रसाद साहू उम्र 30 साल साकिन खमतराई भाठापारा थाना सरकंडा बिलासपुर, कृष्णा सिंह पिता स्वर्गीय श्री गोविंद सिंह उम्र 40 साल साकिन सतबहिनीया मंदिर बंधवापारा सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ जितेंद्र साहू पिता स्वर्गीय राम साहू रामायण चौक के पास थाना सरकंडा बिलासपुर छत्तीसगढ़ का खुलेआम उल्लंघन कर घूम रहे थे जिनके विरुद्ध पुलिस पृथक पृथक 188 के प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा कर घूमने वाले व्यक्तियों पर कार्यवाही नगर निगम की टीम के साथ मिलकर संयुक्त अभियान चलाया गया इस दौरान पुलिस द्वारा 61 ब्यक्तियो के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹6100 तथा नगर निगम की टीम द्वारा 43 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई कर ₹430 0का चालान काटा गया है ,इसके अतिरिक्त मोटर व्हीकल एक्ट का उल्लंघन ₹200 का चालान काटा गया है
इस प्रकार की कार्यवाही में थाना प्रभारी शनिप कुमार रात्रे बी आर सिन्हा हृदयनारायण यदु सुमेन्द्र खरे ओ पी सिंह, राकेश कुमार, जितेश सिंह आर सोनू पाल, आर राकेश यादव कि अहम भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …