छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर,:-प्रवासी मजदूर रायपुर से वापस अपने गांव जाने के लिए करीब 3:00 बजे तक से नया बस स्टैंड बिलासपुर के पास उतरा और अपने गांव जाने के लिए साधन देख रहा था तभी वहां खड़े ऑटो चालक ने प्रार्थी से पूछा कहां जाओगे तब प्रार्थी ने बताया कि पेंड्रा जाऊंगा फिर ऑटो चालक बोला कि रतनपुर तक छोड़ दूंगा ₹500 लूंगा तब उसके ऑटो से रतनपुर जाने के लिए बैठा और ब्रिज के बाद चौक से ऑटो वाला ऑटो को मेन रास्ते में मोड़ कर दूसरे रास्ते में ले जाने लगा तो प्रार्थी पूछा सब ऑटो चालक द्वारा रास्ते ले जा रहा हूं बोला तो प्रार्थी ऑटो में बैठा रहा प्रार्थी को पटरी के पास कचरा मैदान व्यापार विहार में ले जाकर ऑटो को खड़ी कर दोनों ऑटो चालक जिनका नाम सलमान और बाबू जो आपस में एक दूसरे का नाम लेकर बात कर रहे थे प्रार्थी को ऑटो से नीचे बुला कर सलमान ने अपने जेब से चाकू निकालकर प्रार्थी को धमकाते हुए जो भी अपने पास रखे हो दे दो बोला तभी उसका साथी बाबू प्रार्थी के पेन के पीछे जेब में रखे पर सको जिसमें ₹2020 एटीएम कार्ड और अन आई डी कार्ड रखा था निकाला और प्रार्थी के हाथ में रखे मोबाइल फोन विवो 1812 कीमत करीब ₹9000 को छीन लिया तथा दोनों आरोपी प्रार्थी को धक्का देकर ऑटो लेकर भाग गए प्रार्थी उठकर देखा तो ऑटो का नंबर cg10 ए यू 73 07 प्रार्थी बाहर का होने एवं डरा हुआ रिपोर्ट समय को थाना आकर बताया जिसकी रिपोर्ट पर थाना तारबाहर में अपराध धारा 392 34 के तहत पंजीबद्ध किया गया
अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान आज दिनांक 25 मार्च 2020 को आरोपियों को व्यापार विहार में होने की सूचना मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार आर्य स्टाफ अशोक द्विवेदी ,अरविंद सिंह, कृष्ण यादव संतोष केरकेट्टा ,प्रमोद कसेर उमाशंक,उत्तरी भारती एवं गवाहों को लेकर मौके पर जाकर आरोपियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया हाथों से पूछताछ करने पर गवाहों के समक्ष अपराध घटित करना स्वीकार करने एक घटना में प्रयुक्त ऑटो क्रमांक सी जी 10 के यू 7307 मौके पर ही जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया,,