छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
नेहरू जी के 56 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर ग्राम पंचायत डुमरपाली मे दी गई श्रध्दांजली*
*कार्यालय ग्राम पंचायत डुमरपाली में आधुनिक भारत के* *निर्माता ,भारत के सुदृढ़ लोकतंत्र के शिल्पकार, सर्वश्रेष्ठ संस्थानों के निर्माता, सामाजिक न्याय व समानता के पुरोधा, देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई, सरपंच नंद कुमार निषाद, उपसरपंच लेखराम खड़िया,पंच तुलसी राम निषाद, पंचुराम पटेल, एवं ग्राम वासीयो के उपस्थिति मे सरपंच नंद कुमार निषाद ने कहा स्वर्गीय श्री जवाहर लाल नेहरू जी का सम्पूर्ण जीवन-दर्शन प्रेरणा से भरा हुआ है, वो सही मायनों में महानायक थे,* *जिसके बारे मे सभी लोग जानते है, 1920 मे उत्तर प्रदेश मे किसान मार्च का आयोजन किया, 1920-22 के सहयोग आन्दोलन मे दो बार जेल भी गये, सितम्बर 1923 मे अखिल भारती कांग्रेस कमिटी के महासचिव* *बने, 7 अगस्त 1942 को कांग्रेस कमिटी के बैठक मे, नेहरु जी ने यैतिहासिक फैसला अग्रेजो के खिलाप भारत छोड़ो आन्दोलन का लक्ष्य निर्धारित किया,