छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
तारबाहर पुलिस की कार्यवाही 8 आरोपियों को 78180 रु के साथ जुआ खेलते किया गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर किया गया कार्यवाही
बिलासपुर जुआ खेलते जुआरियों पर तार बहार पुलिस द्वारा रेट करवाई किया गया कार्रवाई के दौरान 8 जुआरियों में अश्वनी पिता शिव शंकर पांडे, अरविंद यादव पिता तिलकराम, अभिषेक पटेल पिता गुहाराम पटेल राजेश रजक पिता लक्ष्मी प्रसाद, अजय कुमार मनहर पिता दशरुराम राम ,विष्णु गुप्ता पिता रामगुलाम, रोहित दुबे पिता ओमप्रकाश ,संतोष सोनकर उर्फ बाबा पिता बलिराम के पैसे का हार जीत का दाव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों से कुल 78180 रु एवं 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्रवाई की गई ,एवं लॉक डाउन के उलंघन करते हुवे जुआरियो के विरुद्ध धारा 188 की कार्यवाही कर न्यालय पेश किया गया
सम्पूर्ण कार्यवाही में तारबाहर थाना प्रभारी प्रदीप आर्य श्री प्रकाश कांत, उमेश उपाधयाय,मनोज नायक हेमंत आदित्य का विशेष योगदान रहा।