Breaking News

तखतपुर स्वर्णकार बंधुओ द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस।

राजेश सोनी ब्यूरो रिपोर्ट….

तखतपुर स्वर्णकार बंधुओ द्वारा मनाया गया स्थापना दिवस।

तखतपुर(बिलासपुर)-सामाजिक सक्रिय अभियान,समाज मे रूढ़िवादी को खत्म करने,समाज को संगठित करने,महिला सशक्तिकरण,पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य मुद्दों को लेकर तीन साल पहले आज ही के दिन 29 जून को स्वर्णकार युवा क्रांति मंच की स्थापना किया गया था।
कोरोना वायरस से निपटने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण मंच की ओर से किसी बड़े कार्यक्रम का आयोजन नही किया गया।राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जी ने इस महामारी के कारण प्रदेश के स्वर्णकार बंधुओ से स्थापना दिवस सादगी से मनाने आह्वान किया गया था।
तखतपुर शहर में स्वर्णकार बंधुओ द्वारा करोना काल मे नियम और सामाजिक दूरी का पालन करते हुए अपने अपने घरों में सादगी पूर्वक पोस्टर के माध्यम से स्वर्णकार युवा क्रांति मंच का स्थापना दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया।
जिसमे तखतपुर के समस्त स्वर्णकार बंधुओ ने सपरिवार बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया और पदाधिकारी सहित सम्मानित सदस्यों ने अपने निज निवास में ही सोशल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए,मंच का तृतीय स्थापना दिवस मनाया।जिसमे पोस्टर हाथ मे लिए समाज के लोगो द्वारा बधाई संदेश प्रेषित किया गया।
इस अवसर पर नारीशक्ति प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उषा रमेश सोनी ने कहा कि समाज उत्थान हेतु हम सब को आगे आना होगा,संगठित होना होगा,तभी मंच का स्थापना दिवस मनाना सार्थक होगा।जिला उपाध्यक्ष राजेश सोनी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा कि निःस्वार्थ भाव सेवा से ही समाज और व्यक्ति उत्थान संभव है।जिसमे त्याग,समर्पण का भाव निहित हो,वही समाज को नई दिशा,दशा प्रदान कर सकता है।मंच के बिलासपुर संभाग मीडिया प्रभारी गौतम सोनी ने कहा कि समाज मे भले ही मतभेद हो लेकिन मनभेद नही होना चाहिए।समाज मे हम सबको एक साथ लेकर चलना होगा,तभी समाज का विकास संभव होगा।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी राजेश विश्राम सोनी द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से समाज को संबोधित करते हुए कहा कि-जिस प्रकार प्राणवायु के बिना जीवन की कल्पना नही किया जा सकता उसी प्रकार समाज मे एकता,अनुशासन,समर्पण के बिना समाज विकास की परिकल्पना व्यर्थ है।राष्ट्रीय अध्यक्ष अभय जी का स्वर्णकार समाज विकास हेतु भगीरथ प्रयास,प्रशंसा के योग्य है।स्वर्णकार समाज के निर्माण एवम विकास हेतु सब आगे आये,सहयोग करे।तभी हमारा स्थापना दिवस मनाना सार्थक होगा।
स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के निष्ठावान सदस्यों द्वारा भी पोस्टर के माध्यम से निज निवास में ही बधाई संदेश प्रेषित किया गया जिसमे सर्व श्री शेरसिंग सोनी,मोहन सोनी,विश्राम सोनी,रज्जु सोनी,पारस सोनी,पौरुष सोनी,छन्नू सोनी,रामहरे,दिनेश सोनी,राजकुमार सोनी,रज्जु सोनी लक्ष्मीनारायण,रामनारायण सोनी,राजेश सोनी,राजेश बुल्ठु सोनी,शेष सोनी,चंद्रशेखर सोनी,राकेश(रिंकू),रमेश सोनी,अरविंद सोनी,हरीश सोनी,गोपाल सोनी,इंद्र सोनी,देवेश सोनी,प्रमोद सोनी,रविकांत सोनी,देवकांत सोनी,शशिकांत सोनी,मुनाउ सोनी,सतीश,प्रहलाद,विक्की,
संदीप सोनी,शंकर,घनश्याम,राजेन्द्र सोनी,राजा सोनी,सालिक सोनी,राजेन्द्र बुटानु सोनी
विजय सोनी,रूप सोनी,पवन सोनी,शिव सोनी,बलराम सोनी, राजू सोनी,बबला,विक्रम,सोमदत्त सोनी सहित अधिकाधिक संख्या में सम्मानित स्वजन बंधुओ द्वारा मंच के प्रति निष्ठा प्रकट करते हुए स्थापना दिवस मनाया गया।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का हुआ आगाज

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट भारत स्काउट्स और गाइड्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर का …