छछहग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
हरियर छत्तीसगढ़ योजना
वृहद पौधा रोपण का कार्यक्रम 2 जुलाई को
मुंगेली 01 जुलाई 2020// हरियर छत्तीसगढ़ योजना के तहत पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के साथ जिले को और अधिक हरा-भरा बनाने के लिए 2 जुलाई को प्रातः 11 बजे वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय के नवागढ़ रोड स्थित डाॅ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में किया जाएगा। जहां विभिन्न प्रजाति के छायादार और फलदार पौधे रोपित किये जाएगे। कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने जनप्रतिनिधियो, गणमान्य नागरिको और मिडिया के प्रतिनिधियो को वृहद पौधा रोपण कार्यक्रम हेतु निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने का आग्रह किया है।