छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7379105897)
छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
बिलासपुर:-प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी राजेश साहू पिता परेटन साहू निवासी यादव नगर तिफरा के द्वारा थाना सिरगिट्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि शनि मंदिर तिफरा के बाहर पूजा का दुकान लगाता है ,एवं शनि मंदिर तिफरा के स्टाफ रूम में चाबी स्वयं रखता है, तथा उनका देखरेख की जिम्मेदारी उन्हीं के रहती है शनि मंदिर की पूजा जी महाराज करता है दिनांक 2/7/ 2020 को रात्रि 8:30 बजे मंदिर के स्टाफ रूम में ताला लगा कर चाबी अपने घर ले गया ,दूसरे दिन दिनांक 8:00 बजे पूजा करने आए तो ताला टूटा हुआ था स्टाफ रूम में रखे दान पेटी यरखे ₹8000 में सिक्के एवं नोट नहीं था ,की रिपोर्ट पर थाना सिरगिट्टी में अपराध धारा 457 ,380 भादवी का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश में आरोपियों चोरों की खोजबीन की कार्रवाई शुरू कर दी गई इस दौरान प्रधान आरक्षक सुरेंद्र तिवारी को जरिए मुखबिर सूचना मिला कि अमित मानिकपुरी शनि मंदिर के सामने रहता है, एवं घटना दिनांक को उक्त स्थान में घूमते देखा गया जिसे हिरासत में लेकर चोरी गया माशरुका के संबंध में पूछताछ किया गया ,जो पूछताछ के दौरान अमित मानिकपुरी अपने साथी गणेश कश्यप एवं रविदास मानिकपुर एक साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया और भी अमित मानिकपुरी के मेमोरंडम के आधार पर चोरी गए शनी मंदिर के मंदिर के चोरी के 8000 एवं ₹10000आरोपी से बरामद कर आरोपीगण गणेश कश्यप को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड पर भेजा गया है रविदास मनिकपूरी घटना के बाद से फरार है ,जीस्की पतासाजी की जा रही है
उक्त कारवाही थाना प्रभारी सिरगिट्टी शांत कुमार साहू प्रधान आरक्षक सुरेंद्र तिवारी सहेत्तर कुर्रे , विनोद यादव आरक्षण अनूप किंडो सत्येंद्र सिंह रवि शर्मा की अहम भूमिका रही