छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
शौक पूरा करने के लिए चोरी नकारने वाला चोर,, सिविल लाइन पुलिस के गिरफ्त में,,
बिलासपुर:-प्रार्थी उत्कर्ष विश्वकर्मा का ,सी एल सी प्लाजा मंगला क्रिएटिव कंट्रक्शन का कार्यालय में दिनांक 4 /07/2020 के 8:00 बजे खोलने पर देखा कि लाकर खुला हुआ है लाकर में रखें ₹150000 नगदी ऑफिस के पारदर्शी प्लास्टिक के पन्नी में रखा था जो गायब था ,तो अपने कर्मचारियों से पूछताछ करने ऑफिस के कर्मचारी अश्वनी सोनवानी जो सुबह कार्यालय आया था 10 मिनट में आ रहा हूं कर वहां से भाग गया जिस पर शंका होने पर थाना उपस्थित होगा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया विवेचना के दौरान प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र स्वर्णकार और अवधेश सिंह घटनास्थल का सूक्ष्मता से जांच किया गया घटना के आरोपी अश्वनी सोनवनी के ऊपर शंका होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया जिस पर विवेचना के गंभीरता को देखते हुवे तत्काल थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार अवधेश सिंह घटना स्थल का सूक्ष्मता से जांच किया आरोपी अश्वनी सोनवानी ने रुपया कोनी अपने घर में छुपा कर रखा था जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर उपरोक्त मशरूका का चोरी करना स्वीकार किया आरोपी नगदी रकम ₹131800 तथा एक ओप्पो कंपनी का मोबाइल नया कपड़ा खरीद लिया था जिसे आरोपी की निशानदेही पर आरोपी के मकान से बरामद किया गया आरोपी को गिरफ्तार धारा 381 अपराध पंजीबद्ध कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ,
उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी
सुरेंद्र स्वर्णकार ,अवधेश सिंह, अविनाश पांडे एवं संजीव जांगड़े की महत्वपूर्ण भूमिका रही,