छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
जुए सट्टे के दो गुट में खूनी संघर्ष ,, प्रदीप वर्मा का हुआ हत्या
बिलासपुर:- कोतवाली क्षेत्र में बीती रात नाल दार के 1 गुर्गे ने अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर एक युवक पर चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी, पुलिस ने मुख्य आरोपी के अलावा चार अन्य संदिग्धों को पकड़ा है ,और उनसे पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि गांजा शराब तस्करी करते समय पकड़ा गया आदतन बदमाश कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था और जुआ सट्टा खिलाने वाला मालदार का गुर्गा बन गया इसके बाद जुआ खेलने के नाम पर दो गुटों के बीच विवाद होने लगा और इस बीच उसने एक युवक की हत्या कर दी ,ताज्जुब यह है जुए को लेकर गैंगवार के हालात पिछले हफ्ते भर से बने थे , कतिया पारा निवासी नवल दुबे पिता राम कुमार दुबे 19 वर्ष आदतन नशेड़ी है ,वह कतिया पारा में जुआ खिलाने वाले गूट का गुर्गा है, कतिया पारा में एक दूसरा गुट भी सक्रिय है दूसरे गुट से जुड़े प्रदीप उर्फ पुकुलु वर्मा पिता चित्र कुमार वर्मा ने लगातार नवल और उसके साथियों का विवाद चल रहा था ,शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे प्रदीप बाइक से उदई चौक से घर की ओर आ रहा था हनुमान मंदिर के पास नवल दुबे अपने 8–10 साथियों के साथ खड़ा था प्रदीप को देखकर ही नवल और उसके साथी उस पर टूट पड़े देखते ही देखते उस पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया लहूलुहान हालत में प्रदीप जमीन पर गिर गया उसे आसपास के लोग जिला अस्पताल ले गए जहां उसे सिम से रेफर कर दिया गया वहां इसी तरह गंभीर होने पर उसे निजी अस्पताल ले जाया गया जहां सुबह करीब 4:00 बजे उसकी मौत हो गई, पुलिस ने मामले में हत्या का अपराध कायम कर आरोपी नवल और उसके संदेही साथियों को हिरासत में ले लिया है, और उनसे पूछताछ कर रही है बताया जा रहा है कि नाबालिग था तब से अलग-अलग अपराधिक वारदातों में शामिल रहा है उसे कई बार पकड़ा जा चुका है हफ्ते भर से चल रहा था सूत्रों की मानें तो जुए सट्टे लेकर यह गैंगवार पिछले 1 हफ्ते से चल रहा था और उसके शानदार को मारने की योजना बना रखी थी।
आरोपी के निशानही से घटना में प्रयुक्त हथियार एवं कपड़े बरामद किए गए
कार्यवाही में निरीक्षक कलीम खान ,सुनील तिर्की, एच आर सिदार,संतोष लोधी, गजेंद्र शर्मा, सैय्यद कादिर,अफाक खान,नवल सिंह,गोकुल जांगड़े, राजेश नारंग,एवं संदीप शर्मा ने उपरोक्त कार्यवाही में विशेष भूमिका निभाई है।