छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव श्रीमति डाॅ. सिंह ने सौपी ग्राम जोरापारा के कृषक श्री मन्तू राम को स्वराज टेक्टर की चांबी
मुंगेली 20 जुलाई 2020// छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं तखतपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्रीमति डाॅ. रश्मि आशीष सिंह ने छत्तीसगढ़ की लोक पर्व हरेली के अवसर पर आज जिले के विकास खण्ड मुंगेली के ग्राम कंतेली मे आयोजित गोधन न्याय योजना के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल हुई। इस अवसर पर उन्होने विकास मुंगेली के ग्राम जोरापारा के कृषक श्री मन्तू राम को स्वराज टेªक्टर की चांबी सौंपी । उन्होने मन्तू राम को 50 प्रतिशत अनुदान पर टेªक्टर मिलने पर उन्हे अपनी बधाई और शुभकामनाएं दी। श्रीमति डाॅ. सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कृषको को हर क्षेत्र मे आगे लाने का लगातार प्रयास किया जा रहा है। कृषको के कृषि ऋण माफ के अलावा बिना ब्याज के कृषि ऋण और मामूली दर पर कृषि यंत्र दिये जा रहे है। इसी तारतम्य कृषि कार्य हेतु श्री मन्तू राम को भी 50 प्रतिशत अनुदान पर टेªक्टर दी गई है। यह खुशी की बात है। उन्होने मन्तू राम को लगन और मेहनत से कृषि कार्य कर आत्म निर्भर एवं स्वांवलंबी बनाने की समझाईश दी । इस अवसर पर राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री थानेश्वर साहू, जिला पंचायत के अध्यक्ष श्रीमति लेखनी सोनू चंद्राकर, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री संजीत बनर्जी, कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा, जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना, ग्राम पंचायत कंतेली की सरपंच श्रीमति लक्ष्मी पवन बेलदार, भूतपूर्व विधायक श्री चुरावन मंगेश्कर, श्री जवाहर साहू एवं श्री चंद्रभान बारमते, जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष श्री सोनू चंद्राकर, वरिष्ठ नागरिक श्री आत्मा सिंह क्षत्रिय, श्री राकेश पात्रे, श्रीमति सीमा वर्मा सहित बडी संख्या मे जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन और मिडिया के प्रतिनिधिगण भी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि 50 प्रतिशत अनुदान पर टेªक्टर की स्वीकृति बीज विकास निगम द्वारा स्वीकृत की गई थी।