रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के सरगना को किया गिरफ्तार,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब तस्कर के सरगना को किया गिरफ्तार,,
रतनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय अवैध तस्करों पर लगातार कार्रवाई जारी है जिसके तहत पिछले एक दिवस पहले ही थाना रतनपुर पुलिस द्वारा शराब तस्करों से कुल 376 लीटर अवैध शराब जुमला कीमती ₹185500 एवं 1 नग वाहन TUV300 कार कीमती ₹1000000 रु जप्त कर लिया गया तब तक किया गया था इसमें तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया था कि अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रखते हुए रतनपुर पुलिस को बिना 237/ 2020 रात्रि मुखबीर से सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से केंदा होते हुए रतनपुर की ओर एक सफेद रंग के tuv300 कार में भरकर अंग्रेजी शराब बिक्री करने हेतु ला रहा है कि सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के आदेश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय ध्रुव एवं एसडीओपी कोटा रश्मीत कौर चावला के निर्देश अनुसार थाना रतनपुर पुलिस थाना प्रभारी श्री ललिता मेहर एवं स्टाफ एवं गवाहन पोड़ी मोड़ के पास नाकाबंदी की कुछ देर बाद एक सफेद रंग की tuv 300 आते देख उसे रुकने का इशारा किया तो गाड़ी है हम से कुछ दूर पहले रुक गई जिसमें सवार एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर जंगल की ओर भाग गया गाड़ी में सवार बार वाहन समेत पकड़ा या सफेद रंग tuv 300 कार को चेक करने पर कार के अंदर 2 पेटी गोवा व्हिस्की शराब मिला प्रत्येक पेटी में 50 पास था ड्राइवर से नाम पूछने पर अपना न ना आशीष डेविड पिता मिल्टन डेविड 44 वर्ष सेक्टर 5 दुर्ग बताया था एक ब्यक्ति जो वाहन से उतर कर भाग गया था के बारे में पूछने पर अपना सहयोगी संतोष गिरी भिलाई का रहने वाला बताया मामले में अंदारब 2 पेटी गोवा विश्कि शराब मिला प्रत्येक पेटी 50 पाव था ,जुमला 18 लीटर कीमती 12000 रु एवं एक सफेद रंग की महेंद्रा tuv300 किसका गाड़ी नंबर सीजी AH 8795 और एक सैमसंग का मोबाइल हो जब तक किया गया है मामले में अपराध धारा 34 259 का आबकारी एकता पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है वहां से फरार आरटीओ का मोबाइल नंबर के आधार पर साबर सेल की मदद से आरोपी संतोष गिरी तथा पूरे मामले के फरार और कैलाश पाल को भी सूझबूझ चतुरीबद्वारा गिरफ्तार किया गया है
उक्त मामले में रतनपुर थानां प्रभारी ओशिक्षु डीएसपी ललिता मेहर रमेश पटेल आर इन राठिया अनिल साहू, नागेंद्र कश्यप, संजय श्याम, बिमल सिंह ,छत्रपति दीक्षित एवं रूपंजली सोचे कि विशेष भूमिका रही,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …