छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
ग्राम पटेल एवं कोटवारो के रिक्त पदो को शीघ्र भरने के निर्देश
मुंगेली 24 जुलाई 2020// कलेक्टर पी.एस. एल्मा ने जिले मे ग्राम पटेल एवं कोटवारो के रिक्त पदो की आगामी 3 माह के भीतर भरने के लिए जिले के सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और सभी तहसीलो के तहसीलदारो को निर्देश दिये है। उन्होने छत्तीसगढ़ राजस्व सहिता 1959 की धारा 222 एवं 230 के अनुसार ग्राम पटेल एवं कोटवारो के रिक्त पदो को भरने के निर्देश दिये