राजेश सोनी बिलासपुर ब्यूरो रिपोर्ट….
आज जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर का बैठक हुआ सम्पन,जागृत युवा सेवा समिति द्वारा पौधरोपण किया गया….
तखतपुर(बिलासपुर)….तखतपुर में जागृत युवा सेवा समिति तखतपुर का बैठक आयोजित किया गया जिसमें जागृत युवा सेवा समिति द्वारा पौधरोपण किया गया….
जागृत युवा रक्तदान सेवा समिति के संस्थापक/घनश्याम श्रीवास जी ने कहा कि पृथ्वी पर पर्यावरण को जीवन्त बनाये रखने एवं जीवन को संजीवनी प्रदान करने के लिये वृ़क्षारोपण आवश्यक है,वृक्ष धरती का आभूषण एवं पर्यावरण सन्तुलन में सहायक है।
समिति द्वारा वृहद वृक्षारोपण किये जाने का आव्हान किया है, पौधरोपण कर वृहद वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत किया गया जिसमें शहर से लेकर अन्य ग्रामीणों में वृक्षारोपण हेतु आग्रह किया गया।बैठक में प्रमोद कौशिक,संदीप यादव,आकाश यादव, मनोज जायसवाल, ओंकार साहू, मुकेश श्रीवास, दुर्गेश साहू, रमेश साहू,दुर्गेश निर्मलकर ,जगेश्वर साहू अविनाश पांडेय, पप्पू साहू, सूरज श्रीवास, मालिक राम साहू जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।।पूरे क्षेत्र में अधिक से अधिक वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें जागृत युवा सेवा समिति के सभी संचालक लोग विभिन्न जगहों में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।संदीप यादव जी ने कहा कि सभी को अपने जीवन में कम से कम एक वृक्ष अवश्य लगाना चाहिये व उसकी देखभाल करने का संकल्प भी लेना चाहिये।पृथ्वी पर पर्यावरण को जीवन्त बनाये रखने एवं जीवन को संजीवनी प्रदान करने के लिये वृ़क्षारोपण अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण से वन सम्पदा में वृद्धि होती है। वृ़क्ष ऑक्सीजन के उत्सर्जन के साथ ही वायुमण्डल में कार्बन डाई ऑक्साइड को नियंत्रित करते हैं। मानव व जीव-जन्तुओं के जीवन को सुखी, समृद्ध एवं वायुमण्डल को संतुलित बनाये रखने के लिये वृक्षों का विशेष महत्व है। मानव को प्रारम्भ से प्रकृति द्वारा जो कुछ प्राप्त होता रहा है, उसे निरन्तर प्राप्त करते रहने के लिये वृक्षारोपण आवश्यक है। वृ़क्षों से वन सम्पदा में वृद्धि, गृहस्थ जीवन की आवश्यकताओं की पूर्ति होती है। वन हमारी प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करते हैं तथा धरती को जीवन्त और उपजाऊ बनाकर फल-फूल, औषधि व अन्न आदि प्रदान करते हैं, वृक्ष धरती का आभूषण है व पर्यावरण सन्तुलन में सहायक है, इसलिये सभी लोगों को अधिक से अधिक वृक्ष लगाने चाहिये जिससे पर्यावरण का सन्तुलन बना रहे। पर्यावरण को बेहतर बनाने में वृक्ष और पौधे मदद करते है, ये हवा को शुद्ध करते है, पानी को संरक्षित करते है, जलवायु नियंत्रण में मदद करते है, मिट्टी की शक्ति को बरकरार रखते है और कई अन्य तरीको से समग्र पर्यावरण को लाभ पहुॅंचाते है। श्री ओंकार साहू ने कहा कि लोगों को ऐसा वृक्ष लगाना चाहिये जो हमारे वातावरण को स्वच्छ बनाये रखने के साथ-साथ ही हमारे सेहत को बूरे प्रभावों से बचाये। उन्होने कहा कि वृक्षारोपण अभियान की मूल । जिला के सभी स्थलों पर चिन्हित कर वृक्षारोपण कराया जा रहा है।