तख़तपुर पुलिस ने बिना नंबर के मोटरसाइकिल से शराब ले जाते,,अपराधी को 10 लीटर के साथ वाहन सहित किया गिरफ्तार,,,,

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389195897)

तख़तपुर पुलिस ने बिना नंबर के मोटरसाइकिल से शराब ले जाते,,अपराधी को 10 लीटर के साथ वाहन सहित किया गिरफ्तार,,,,

तख़तपुर/तखतपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार निरंजन साहू निवासी गजेंद्र नगर तखतपुर का अपने वाहन कला रंग के मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर से व बेलसरी की ओर से आ रहा है, और शराब लाकर बिक्री करता है कि मुखबिर द्वारा बताया गया ,स्थान बेलसरी नाका पहुंचकर हमरा स्टाफ ने घेराबंदी कर रेड करवाई किया जो नाम पता पूछने पर अपना नाम निरंजन साहू गोवर्धन साहू उम्र 31 साल निवासी गजेंद्र नगर हाई स्कूल के पास तखतपुर का रहने वाला बताया जो अपने वाहन मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर के सामने स्लेटी रंग का कपड़े का बैग Aviator Bags में रखा हुआ था, जिसके अंदर चेक करने पर देसी प्लेन मदिरा 30 पाव देसी मसाला मदिरा 20 पाव , बांबे टू गोवा व्हिस्की 10 पाव का भरा हुआ रखा मिला मुताबिक जबकि पत्रक कुल 10 लीटर 800 एमएल कुल कीमती ₹5000 सहित तथा घटना परिवहन में प्रयुक्त वाहन मोटरसाइकिल पैशन प्रो बिना नंबर जप्त तक कर पुलिस अपने कब्जे में ले लिया, आरोपी का कृत्य धारा 34(2) 59 (क) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाए जाने से आरोपी निरंजन साहू को गिरफ्तार कर अपराध पंजीबद्ध कर रिमांड पर भेजा गया,,

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए

🔊 Listen to this ब्यूरो रिपोर्ट एसआईआर: मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए घोषणा …