अपनी नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे 

छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)

अपनी नाबालिग साली को शादी का झांसा देकर अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी जीजा चढ़ा सरकंडा पुलिस के हत्थे 
आरोपी के कब्जे से किया गया नाबालिग को बरामद
आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय किया गया पेश
बिलासपुर―मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 26.07.2020 को नाबालिग के पिता उम्र 52 साल के द्वारा थाना सरकंडा उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 25.07.2020 के करीब 14:00 आरोपी मोहन ताती पिता श्रवण ताती उम्र 22 वर्ष निवासी आसनसोल थाना दुर्गापुर जिला वर्धमान पश्चिम बंगाल हाल मुकाम बहतराई अटल आवास जोकि नाबालिक का जीजा है अपनी साली को बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया है प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 363 भारतीय दंड विधान के तहत पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा तत्काल आरोपी का पता तलाश कर धरपकड़ एवं नाबालिक को बरामद करने के निर्देश प्राप्त हुए श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर श्री ओम प्रकाश शर्मा एवं सीएसपी सरकंडा श्रीमती निमिषा पांडे के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा श्री शनिप कुमार रात्रे के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी की धरपकड़ एवं नाबालिक अपहृता की पतासाजी की कार्यवाही शुरू कर दी गई जो पतासाजी दौरान नाबालिग को आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया नाबालिग बालिका का महिला अधिकारी से कथन कराने पर आरोपी मोहन ताती द्वारा बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करना बताया गया आरोपी से भी पूछताछ करने पर जुल्म घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी मोहन ताती को गिरफ्तार किया गया है जिसके विरूद्ध धारा 363, 366 376 भारतीय दंड विधान एवं 3, 4 पॉक्सो एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है
आरोपी की गिरफ्तारी एवं संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री शनिप कुमार रात्रे, महिला प्रधान आरक्षक सुनीता अजगल्ले, आरक्षक मुरली भार्गव एवं अतुल्य सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Website Design By Mytesta +91 8809666000

Check Also

Meet single black guys seeking white ladies

🔊 Listen to this Meet single black guys seeking white ladies Single black men looking …