छग ब्यूरो चीफ पी बेनेट(7389105897)
स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त को छत्तीसगढ़ी व्यंजन विक्रय स्टाॅल ‘‘गढकलेवा’’ का होगा शुभारंभ
मुंगेली 06 अगस्त 2020// कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने बताया कि स्वंतत्रता दिवस 15 अगस्त को तहसील कार्यालय के सामने निर्मित बिहान बाजार में छत्तीसगढ़ी व्यंजन विक्रय स्टाॅल ‘‘गढकलेवा’’ का शुभारंभ किया जाएगा। छत्तीसगढ़ी व्यंजन विक्रय स्टाॅल ‘‘गढकलेवा’’ संचालन महिला स्व सहायता समूह द्वारा किया जाएगा। कलेक्टर श्री एल्मा ने जिला पंचायत के मुख्य कार्य पालन अधिकारी श्रीमति नुपूर राशि पन्ना को छत्तीसगढ़ी व्यंजन विक्रय स्टाॅल ‘‘गढकलेवा’’ का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है।
ISB24NEWS Online News Portal

